लालकिले के पास एक सरेआम एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है। तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। घटना 12 जनवरी की है।
पुलिस की बर्बरता को दर्शाता यह वीडियो किसी ने यू ट्यूब पर अपलोड किया था। पांच मिनट से अधिक लंबे इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी युवक की बांह और कमर पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि किसी राहगीर ने घटना को मोबाइल फोन में रिकार्ड कर लिया था। वीडियो में तीसरा पुलिसकर्मी भी डंडा लेकर युवक की तरफ आता नजर आ रहा है। अंत में पुलिसकर्मी युवक की जेब से पर्स निकालते दिख रहे हैं।
पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल जितेंद्र, अरविंद तथा सौरभ के रूप में हुई है। तीनों उत्तरी जिले में तैनात हैं। पुलिस प्रवक्ता राजन भगत के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मियों से भी घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि जेबतराशी के आरोप में युवक को पकड़ा गया था। हालांकि बिना मुकदमा दर्ज किए मारपीट कर युवक को छोड़ देने से भी पुलिसकर्मियों की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें