राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जायेगा, कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि शत-प्रतिशत पात्र-मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाये जिससे मतदाता सूची शुद्धतम् रूप में तैयार हो सके । उन्होंने कहा आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 में अधिक से अधिक पात्र मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए यह आवश्यक है। श्री द्विवेदी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर एवं मतदान केंद्र पर किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह आयोजित कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट टीकमगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्ति कियाा गया है तथा उनकी सहायता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी 2014 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया जायेगा। इस दिन सभी बी.एल.ओ. अपने मतदान केन्द्र पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह आयोजित करना सुनिश्चित करेंगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रो पर आयोजित समारोह में काॅलेज, स्कूलों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक स्थानीय पंचायत, के प्रमुख, वर्तमान में प्रथम बार निर्वाचक नामावली में नाम पंजीकृत होने वाले निर्वाचक के अभिभावक इत्यादि को आंमत्रित किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि शासकीय अधिकारी/शासकीय सेवानिवृत्त अधिकारी होगे। बी.एल.ओ. सुनिश्चित करंेगे, कि उन्हें सभी तैयार पहचान पत्र मिल गए है। इन्हें समारोह में वितरित किया जायेगा। मुख्य अतिथि इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायेगें। नवीन सभी पात्र पंजीकृत मतदाताओं को प्रदाय किये गऐ बैज, पहचान पत्र के साथ प्रदाय किये जायेगें। समारोह में वितरित किए जाने वाले पहचान पत्र सम्पूर्ण रूप से त्रुटिरहित हांे यह सुनिश्चित किया जायेगा। यदि कोई पहचान पत्रों में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो तत्काल दुरूस्त करवाकर 10 फरवरी 2014 तक प्रदाय कर दिये जायें। मतदान केन्द्र क्षेत्र में रहने वाले आमजनों में यह जागरूकता लाई जाये कि वे आगे आयें तथा पात्र निर्वाचक के रूप में समय से पंजीकृत होकर अपना पहचान पत्र पायें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन भी नवीन पात्र आमजन के निर्वाचक नामावली मे पंजीकरण हेतु आवेदन फार्म लेने की व्यवस्था की जाये। साथ ही इपिक वितरण पंजी भी सत्यापन के लिए प्रस्तुत करेगे। बीएलओ प्रारूप ए और बी में जानकारी समय सीमा में तैयार कर उपलब्ध करायंे।
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी को होगा
जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के अनुसार निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी है। इसके अनुसार एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वालों का नाम मतदाता सूची में जोडा जा रहा है एवं उनके मतदाता परिचय पत्र बनाये जा रहे हैं।
दावे आपत्तियों का निराकरण भी किया जा रहा है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन अधिसूचित स्थानों पर 31 जनवरी 2014 को किया जायेगा। सूची का अंतिम प्र्रकाशन की जानकारी आयोग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी, 2014 के मान से जुडने वाले मतदाता एवं नाम जुडने से शेष रहे मतदाताओं को रंगीन परिचय पत्र जो पीवीसी कार्ड के रूप में होगा दिया जायेगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को फोटो निर्वाचक नामावली की हार्ड प्रति तथा एक प्रति डीवीडी/सीडी फोटो रहित प्रदाय किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। जिला मुख्यालय टीकमगढ़ में आगामी गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ध्वजारोहण करेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा अंत में पुरस्कार वितरण होगा।
उपचार हेतु 3 जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। राज्य बीमारी सहायता निधि से जिले के 3 जरूरतमंदों को उपचार हेतु 2 लाख 6 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है । तदनुसार ग्राम कारी बजरूआ निवासी श्री अजय सिंह घोष तनय श्री रघुवीर घोष को 81 हजार रूपये, निवाड़ी निवासी श्री राजेश प्रसाद तिवारी तनय दशरथ तिवारी को 75 हजार रूपये तथा ग्राम देवरदा निवासी श्रीमती राजाबेटी पत्नी जगदीश तिवारी को 50 हजार रूपये उपचार हेतु स्वीकृत किय गये हैं । यह राशि संबंधित चिकित्सा संस्थान को चैक के माध्यम से भुगतान की गई है ।
पालतू पशुओं को खुला छोड़ना दण्डनीय अपराध
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद्, टीकमगढ़ श्री हरिहर गंधर्व ने बताया है कि पालतू पशुओं को खुला छोड़ना नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 254 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है । इसलिए नागरिक अपने-अपने मवेशियों को बांधकर रखें, खुला आवारा न घूमने दें अन्यथा दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि नागरिक अपने पालतू पशुओं को आवार सड़क पर छोड़ देते हैं जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होने के साथ-साथ वाहनों के आकस्मिक दुर्घटनायें होने की आशंक बनी रहती है।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 22 जनवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें