आपदा व लोकायुक्त पर भाजपा ने सरकार को जमकर घेरा
- निशंक ने औचित्य व विशेषाधिकार हनन का उठाया मामला
देहरादून, 21 जनवरी। विशेष सत्र के अंतिम दिन सरकार औचित्य के प्रश्न एंव विशेषाधिकार हनन के मामले में जमकर घिरी। भाजपा विधायक डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने औचित्य के प्रश्न पर पिछले विधानसभा सत्र में 20 नवम्बर 2013 को अध्यक्ष के निर्देशों की अवहेलना को उठाया। इसी मामले को नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट व विधायक मदन कौशिक ने विशेषाधिकार हनन के रूप में उठाया। औचित्य के प्रश्न पर विधानसभा अध्यक्ष ने अपना विनिश्चय सुरक्षित रख दिया। प्रश्नकाल के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने औचित्य के प्रश्न को उठाते हुए कहा कि नवम्बर में हुए विशेष सत्र में काम रोको प्रस्ताव पर एंेतिहासिक चर्चा को सुनने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने चार पेज का निर्देश सरकार को दिये थे,इनमें से एक भी कार्य अब तक हुई कार्य अब तक सम्पादित नहीं किये गये और ना ही इन पर हुई कार्यवाही से सदन को अवगत ही कराया गया । इससे सदन का कार्यवाही पर औचित्य का प्रश्न खड़ा हो जाता है। विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक की बात सुनने के बाद इस पर अपना विनिश्चय सुरक्षित रख दिया। इसी मामले को नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट व मदन कौशिक ने विशेषाधिकार हनन के रूप में उठाया और कहा कि जब सदन में विस्तृत चर्चा हुई और विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तृत निर्देश किये तो उस पर हुई कार्यवाही को सदन में न रखना पूरे सदन का अपमान है। उन्होने विधानसभा अध्यक्ष से इस मामले में निर्णय देने का आग्रह किया,जिससे पूरे प्रदेश में एक नजीर उपस्थित हो सके। वहीं अन्य सभी विशेषाधिकार हनन के मामलों को अध्यक्ष ने समिति के सुपुर्द किया। भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिह जीना के प्रश्न के उत्तर में वित मं़त्री डा. इंदिरा हृदयेश पाठक ने माना कि वर्ष 2011-12 तथा वर्ष 2012-13 में वृद्धि दर में गिरावट आयी है। उक्त वृद्धिदर में गिरावट विनिर्माण क्षेत्र तथा व्यापार होटज एवं रेस्टोरेन्ट क्षेत्र में गिरावट के कारण व आपदा के कारण हुई है। चर्चा में विधायक मदन कौशिक,हरवंश कपूर,नवप्रभात आदि ने भाग लिया। कंग्रेस विधायक नव प्रभात के प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्रत्येक जनपद में एक सचल चिकित्सा वाहन संचालित किया जा रहा है। हर सचल वाहन ने माह में 15 चिकित्सा शिविर आयोजित किये।31 मार्च 2014 को संचालन की समयावधि समाप्त होने के पूर्व ही अगले वर्ष की व्यवस्था की जायेगी। भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि बी0पी0टी0 एवं बी0ओ0टी0 स्नातकों के लिए विभागीय सेवा नियमावली में प्रावधान विद्यमान हैं। बी0आर0डी0 एवं आई0टी0 के स्नातकों को उत्तराखण्ड में पंजीकृत किये जाने के लिए उत्तराखण्ड पैरामेडिकल कांसिल के गठन की कार्यवाही विचाराधीन है। तदोपरान्त बी0आर0डी0 एवं आईटी स्नातकों हेतु विभागीय सेवा नियमावली में प्रावधान किये जाने पर विचार किया जाएगा। स्माज कल्याण मंत्री की ओर से शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह जीना ने बताया कि बीपीएल परिवार तथा विधवाओं की दो पुत्रियों के विवाह के लिए 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस वर्ष चयनित सभी 368 पात्रों को सहायता दी जाएगी। भाजपा विधायकों आदेश चैहान के प्रश्न के उत्तर में गन्ना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि दो मिलों के द्वारा गन्ना किसानों को 36 करोड़ रूपये का भुगतान किया जाना है। पहले 156 करोड़ रूपये बकाया था। वसूली प्रभाण पत्र जारी होने के बाद मिलों ने किसानों का कोआपरेटिव बैंक से अनुबंध कर भुगतान किया। आपदा में फसल के नुकसान होने पर गन्ने को भी कृषि उपज के दायरे में रखा गया और आपदा मद से उन्हे भुगतान किया जाय।
एक लाख लेकर रफूचक्कर हुआ युवक, ‘वह’ अब तक उसे खोज रहा
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। एक लाख उधार देने वाला युवक अब पछता रहा है। उधारी लेने वाला युवक पीडि़त के पास रकम के एवज में जो कुछ भी दस्तावेज रख गया, बाद मंे वह सब फर्जी निकले तो पीडि़त का माथा ठनका। साल 2011 की इस घटना की शिकायत लेकर उस समय पुलिस के पास पहुंचे युवक के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। इंसाफ पाने के लिए पीडि़त की ओर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया, अदालत ने पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए। उधार देने वाले युवक ने जब रकम लेने वाले युवक की ओर से दिए गए कागजों की पड़ताल की तो सभी फर्जी पाए गए। बैंक चैक, किराएदारी में रहने वाले कागज के साथ ही पासपोर्ट में दर्शाया गया पता तक फर्जी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। नगर कोतवाल जेपी जुयाल ने बताया कि दार्जलिंग निवासी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार राजपुर रोड निवासी पवन थापा राजपुर रोड में दुकान चलाते हैं। साल 2011 की मई माह में दार्जलिंग निवासी राॅबर्ट अस्लीम माइकल पुत्र प्रकाश राॅबर्ट ने उससे करीब एक लाख रूपए उधार मांगे। पवन के अनुसार यहां इन्द्रानगर कालोनी में रह रहे राॅबर्ट ने उसे रकम लौटाने के लिए अपने एकाउंट के चैक आदि के साथ ही अपने पासपोर्ट व किराएदारी एग्रीमेंट की छायाप्रति भी दिए। काफी दिनों के बाद जब राॅबर्ट उसे नजर नहीं आया तो वह कुछ आशंकित हुआ। दिए चैक बैंक में लगाए तो पता चला कि चैक असली नहीं हैं। दिए एग्रीमेंट के अनुसार किराएदारी वाले मकान को तलाशा मगर वह पता सही नहीं निकला। पुलिस के अनुसार पवन का कहना कि पासपोर्ट में दिए पते पर पहुंचने पर पता चला कि पासपोर्ट पर दिया गया पता भी फर्जी है। पवन के अनुसार उधारी की कुल रकम एक लाख सात हजार पांच सौ रूपए बैठ रही है।
दहेज न मिलने पर विवाहिता को पीटा
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। दहेज की सताई महिला की ओर से ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कोतवाली डोइवाला में दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मामले की पड़ताल की जा रही है। दहेज आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द ही तय बताई गई। पुलिस दारोगा यादवेन्द्र सिंह बाजवा मामले की जांच कर रहे हैं। डोइवाला पुलिस को दी तहरीर में अठूरवाला निवासी महिला का कहना कि साल 2008 की फरवरी माह में उसका विवाह भानियावाला निवासी उत्तम सिंह से हुआ था। आरेाप कि विवाह के तुरंत बाद ही ससुराली उसे दहेज के लिए सताने लगे थे। कई दफा पिता की ओर से बेटी की खुशी के लिए ससुरालियों की मांग पूरी की गई। मगर इस पर भी दहेज लोभियों की लालसा कम नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार पीडि़ता का कहना कि ससुराली बार-बार उसे दहेज के लिए सताते रहे, विरोध पर उससे मारपीट की जाती थी। महिला की ओर से पति उत्तम रमोला, के साथ ही सास पूर्णा देवी, देवर अनिल चन्द्र रमोला सहित लक्ष्मी देवी, कुसुम देवी, इन्द्रा देवी तथा गुड्डी देवी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
सर्द होंगे आगे आने वाले अड़तालीस घण्टे
- न्यूनतम तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं
- कल छिटपुट जगहों पर मध्यम से अध्कि बारिश के आसार
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। कल राज्य के अधिकांश जगह धूप खिली तो लोगों को ठंड से कुछ राहत प्रदान हुई। बह रही ठंडी बयारों ने भी कल शाम तक कुछ राहत दी थी। मगर आज सुबह होते-होते राज्य में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली और जो नजारा आसमान में बना हुआ है, वह सबके सामने है। सुबह ही बादलों ने आसमान में डेरा डाल लिया था। दोपहर तक सूरज के दर्शन नहीं हो सके थे। मौसम भी कुछ अधिक सर्द बना हुआ था। हालांकि कल और परसों की अपेक्षा राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई विशेष गिरावट महसूस नहीं की गई। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार अगले अड़तालीस घण्टों में राज्य में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में जहां मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार तो वहीं ऊंचाई वाली चोटियों में हिमपात की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ने से गढ़वाल और कुमाऊं परिक्षेत्र की पहाडि़यों में एक बार फिर से हिमपात हो सकती है। कल राज्य में कहीं-कहीं मध्यम से अधिक बारिश होने का आसार जताया गया। वहीं मंगलवार राज्य में टिहरी की सुबह सबसे सर्द रही। जहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि पिथौरागढ़ में न्यूनतम तापमान 3.7, मुक्तेश्वर में 3.5, मसूरी में 5.0, दून में 7.0, नैनीताल में 8.2 तो पंतनगर में आज न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम के करवट बदलने से राज्य की राजधनी देहरादून मंे सड़क पर वाहनों की संख्या एकाएक ही बढ़ी हुई है। पर्यटक मसूरी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचने के लिए दून होते हुए निकल रहे हैं।
देवप्रयाग विस की जनता ने की शिक्षा मंत्री से मुलाकात
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। विधान सभा भवन में शिक्षा मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी से देवप्रयाग विधान सभा क्षेत्र की जनता का एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा बागसैण सिल्काखाल कीर्तिनगर में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा जोगनीसैण में राजकीय पाॅलीटेक्निक संस्थान की स्थापना के लिए शिक्षा मंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया गया। जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री विजय बहुगुणा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षा मंत्री श्री नैथानी द्वारा प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा को निर्देश दिये गये स्वीकृत आई.टी.आई. के लिए शीघ्र ही नये ट्रेड और कार्मिकों के पद सृजित किये जाय। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में व्यावसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने से स्वरोजगार के क्षेत्र में नये अवसर प्राप्त हो। उन्होंने हिण्डोलाखाल में पूर्व में स्वीकृत पाॅलीटेक्निक भवन के लिए भ्ूामि के चयन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, अब वहां नव निर्माण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये गये है। इसी तरह झिनझीनी सैंण में संचालित आई.टी.आई. के लिए नये ट्रेड और स्टाॅफ तैनाती के भी निर्देश दिये गये है। प्रतिनिधिमण्डल में ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कीर्तिनगर रघुबीर सिंह भण्डारी, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बृजमोहन बडोनी, विधायक प्रतिनिधि राकेश बिष्ट, पी.डी.एफ. अध्यक्ष जोत सिंह कठैत, मकान सिंह चैहान, मोहन नंद डोभाल, कमलसिंह जाखी, हेमंत सिंह आदि सहित अन्य लोग शामिल थे।
आईटीआई व पाॅलीटेक्निक स्वीकृत: महाराज
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। गढ़वाल सांसद सतपाल महाराज ने बताया कि उनके अथक प्रयासों से पौड़ी जिले के यमकेश्वर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) तथा रिखणीखाल के बड़खेत में राजकीय पाॅलीटेक्निक के शासनादेश जारी हो गये हैं। महाराज ने कहा कि टिहरी जिले के रणाकोट में भी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई.) के षासनादेष जारी हो गये हैं। उन्होंने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र के निवासियों की यह बहुप्रतीक्षित मांग थी जो अब पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि पौड़ी व टिहरी जिलों में इन आई.टी.आई. व पाॅलीटेक्निक की स्वीकृति से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को औद्योगिक व तकनीकि प्रषिक्षण के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें औद्योगिक और तकनीकि षिक्षा अपने घर के निकट ही उपलब्ध हो जायेगी। उन्होंने कहा कि राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, रणाकोट में फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रीषियन तथा मोटर मैकेनिक का प्रषिक्षण दिया जायेगा जिसमें प्रतिवर्श 128 छात्र प्रषिक्षण प्राप्त कर पायेंगे। इसी प्रकार यमकेष्वर के आई.टी.आई. में भी 128 छात्र प्रतिवर्श फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रीषियन तथा मोटर मैकेनिक का प्रषिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।
भाजपा का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 फरवरी
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। भारतीय जनता पार्टी आगामी होने वाले लोक सभा चुनावों की दृष्टि से शक्ति केन्द्र टीम एवं उससे ऊपर के पदाधिकारियों का बूथ सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में 5 फरवरी से 7 फरवरी 2014 तक पाॅंचों लोक सभाओं के अनुसार आयोजित करेगी। कार्यक्रमों में रामलाल राष्ट्रीय महामंत्री संगठन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह नेगी ने बताया कि 5 फरवरी 2014 को टिहरी लोक सभा की बैठक प्रातः 11 बजे से देहरादून में, हरिद्वार लोक सभा की बैठक दोपहर 3 बजे से हरिद्वार में, 6 फरवरी 2014 को पौड़ी लोक सभा की बैठक प्रातः 10 बजे से पौड़ी में, 7 फरवरी 2014 को अल्मोड़ा लोक सभा की प्रातः 10 बजे से अल्मोड़ा में तथा नैनीताल लोक सभा की दोपहर 3 बजे से हल्द्वानी में आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शक्ति केन्द्र संयोजक/पालक, मण्डल के भाजपा एवं मोर्चों के पदाधिकारी, बी0एल0ए0-1, विधान सभा बूथ संयोजक, विधायक, विधायक प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक, जिला कार्यकारिणी, जिले के मोर्चे के पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, सह-संयोजक, जिलों में रहने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, स्थाई आमंत्रित सदस्य, जिलों के प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सह-संयोजक, सम्भाग एवं विभाग संयोजक, सह-संयोजक, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकारिणी, प्रदेश मोर्चा पदाधिकारी, प्रकोष्ठों के संयोजक, सह-संयोजक, लोक सभा पालक, संयोजक, सह-संयोजक, सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, वर्तमान एवं पूर्व सांसद, प्रदेश में रहने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रदेश परिषद के सदस्य, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजक, सह-संयोजक एवं सदस्य, लोक सभा चुनाव प्रबन्धन समिति के संयोजक, सह-संयोजक, सभी मेयर, पार्षद, नगर पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सभी पूर्ण कालिक अपेक्षित हैं।
युवक की सदिग्ध मौत की जांच की मांग
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। युवक की रहस्यमय मौत की जांच की मांग को लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने मंगलवार को डीआईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। डीआईजी ने लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। जाखन के जोहड़ी गांव निवासी धर्मसिंह पाल के पुत्र रजत पाल को 16 जनवरी को सेवक आश्रम रोड निवासी युवती ने मिलने के लिए पौड़ी बुलाया था। बताया जाता है कि हिमानी व रजत एक दुसरे को चार साल से जानते थे और शीघ्र ही विवाह करना चाहते थे। जिसपर युवक के परिजनों को भी कोई आपत्ति नही थी। 16 की शाम को उक्त युवती का फोन आया जिसमें उसने रजत द्वारा जहर खाने की बात उसके परिजनों को बताई तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गई। जिसके बाद युवक के मामा और उसका बड़ा भाई पौड़ी के लिए रवाना हुए तो रास्ते में उन्हे पता चला की रजत को श्रीनगर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। रात्रि करीब 12 बजे जब दोनों वहां पहंुचे तो रजत की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने डीआईजी को बताया कि युवती के द्वारा बार-बार यह बताया जाता रहा कि रजत जीवित है। किन्तु मौके पर पहंुचकर देखा तो उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था और ऐसा लग रहा था कि उसकी मृत्यु कई घंटे पहले हो चुकी है। जहां युवक और युवती ठहरे हुए थे,देखने पर सल्फास की शीशी टीवी के पीछे छिपाकर रखी हुई मिली तथा र जत के मोबाईल से सारे काॅल डिटेल एंव एसएमएस डिलीट कर दिए गए थे। उन्होंने आशंका जताई की इन स्थितियों से ऐसा प्रतीत होता है कि मौजूद साक्ष्यों को नष्ट करने की कोशिश की गई थी और रजत को पूर्व नियोजित साजिश के तहत मारा गया है। उन्होंने डीआईजी से रजत की संदिग्ध मौत की जांच की मांग की। जिसपर डीआईजी ने जांच के आदेश दे दिए।
भाजपाईयों ने अधिक्षण अभियंता का किया घेराव
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। हाथीबड़कला व सालावाला क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमैंट प्लंाट का कार्य पूर्ण न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जल संस्थान,निर्माण निगम के अधिक्षण अभियंता को घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर इस दिशा में ठोस कार्यवाही शीघ्र करने की मांग भी की। पार्षद भूपेन्द्र सिंह कठैत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पेयजल संस्थान/निर्माण निगम के अधिक्षण अभियंता का घेराव किया। उन्होंने ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि जेएनएनयूआरएम के तहत सालावाला, हाथी बड़कला, चंन्द्रलोक काॅलोनी, ब्रजलोक काॅलोनी, न्यूकैंट रोड में आज से चार वर्ष पूर्व सीवरेज ट्रीटमैट प्लांट का कार्य शुरू किया गया था। तब अधिकारियों ने इस कार्य को दो वर्ष में पूरा करने का आश्वासन दिया था किन्तु खेद का विषय है कि चार वर्ष बीतने के बाद भी इस कार्य की गति बंद पड़ी है। विभाग व कंपनी के बीच की खींचतान से क्षेत्रीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि केन्द्र सरकार के बजट का विभाग सही ढंग से उपयोग नही कर पा रहा है। यदि कार्य समय रहते पूरा हो जाता तो सरकार को राजस्व का लाभ मिलता लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते न तो पपिंग स्टेशन का निर्माण हुआ है और न ही कोई पहल हो रही है। जबकि इसके लिए भूमि भी उपलब्ध भी कराई गई है। उन्होंने समस्याआंे के शीघ्र निस्ताण की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में सुन्दर सिंह रावत, यश उनियाल, गजेन्द्र गुसाईं, सुरेन्द्र पंवार, मंजीत सिंह आदि शामिल थे।
उत्पीड़न के खिलाफ विक्रमों के पहिए जाम,प्रदर्शन
देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। संभागीय परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से आक्रोशित विक्रम मालिकों व चालकों ने मंगलवार को विक्रमांे के पहिए जाम कर आरटीओ का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विक्रमों चालकों का उत्पीड़न किया गया तो उसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। विक्रम जनकल्याण सेवा समिति के बैनर तले विक्रम स्वामियों एंव चालकों ने वाहनों के पहिए जाम कर आरटीओ पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अवगत कराया कि विक्रम चालक पिछले 33 वर्षो से अलग-अलग मार्गो पर जनता की सेवा करते आ रहे है। परन्तु हाल ही में संभागीय परिवहन विभाग द्वारा विक्रमों में बैठी सवारियों से पूछ-पूछकर उनके चालान किए जा रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम चालकों से कहा जाता है कि उनके परमिट सवारी उठाने बैठाने के नही है। जबकि वे पिछले काफी वर्षों से यह कार्य करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि सन् 2011 से ठेका परमिट को राज्य फुटकर सवारी वाहन स्टेज कैरेज में परिवर्तन करने के लिए आरटीओ से मांग भी करते आ रहे है। उन्होंने बताया कि विक्रम वाहन व्यवसाय से प्रदेश भर में 20 हजार से ज्यादा संख्या में लोग जुड़े है। जिनका समपूर्ण भरण पोषण विक्रम की आय से होता है। किन्तु कुछ लोगों के इशारे पर विक्रम चालकों का रोजगार छीनकर उन्हे दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर किया जा रहा है। यदि इस कार्यवाही को नही रोका गया तो शहर की आवागमन व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ेगा। संगठन ने आरटीओं से मांग की है कि विक्रम चालकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सतीश शर्मा, अख्तर हसन, सूरज रावत, हूबलाल, आजाद हसन, सुरेश कुमार पंत, मनीष पंवार, पवन बहल, उमेश शर्मा, शैलेन्द्र नेगी, संजय अरोड़ा, अखिल रावत, अजय, रोहित,राजेश आदि मौजूद थे।
राइका कोटद्वार में नई शाखा ईकाई का गठन
कोटद्वार/ देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। राइका कोटद्वार में विद्यालय की शाखा ईकाई की एक बैठक शाखाध्यक्ष भगवत नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी के गठन के अलावा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबन्धित प्रस्ताव पारित कर जनपदीय कार्यकारिणी के गठन के अलावा शिक्षिकों की विभिन्न समस्याओं संबन्धित प्रस्ताव कर जनपदीय कार्यकारिणी को प्रेषित किये गये। परित प्रस्तावों में प्रथम बोर्ड परीक्षाओं में कक्ष निरीक्षक कार्य हेतु आठ किमी की परिधि से बाहर तैनात किये जाने पर पूर्ण दैनिक भत्ता दिया जाय,दूसरे महत्वपूर्ण प्रस्ताव के अन्तर्गत शिक्षकों को भी चिक्तिसको की भांति जान टयूशन एलाउन्स एनटीए देने की मांग की गई,तीसरे प्रस्ताव के तहत चयन प्रोन्नत वेतनमान पर तीन प्रतिशत वेतन वृद्वि प्रदान करने की मांग की गई। इसके अलावा अक्टुबर 2005 में कोटद्वार विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के कारण कार्यभार ग्रहण करने से वंचित शिक्षकों को पूर्ण पेंशन योजना में सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।प्रदेश के राजकीय विद्यालय की दशा सुधारने हेतु पूर्ण मनोयोग एवं समर्पण से कार्य करने का शिक्षकों द्वारा संकल्प लिया गया। अन्तिम सत्र में नई कार्याकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मनमोहन रौतेला को अध्यक्ष ऋषिपाल चैहान को उपाध्यक्ष अजित कुमार सिंह को मंत्री जयकृत नेगी को कोषाध्यक्ष सुरभि सचदेवा को संयुक्त मंत्री निर्वाचित किया गया।
भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न
कोटद्वार/ देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा नगर मण्डल की बैठक जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुशीला कपटियाल की अध्यक्षता मं सम्पन्न हुई है। बैठक में मिशन 2014 की तैयारियो पर चर्चा की गयी तथा देश का प्रतिनिधित्व नरेन्द्र मोदी के हाथो में होने का संकल्प लिया गया। बैठक मे जिलाध्यक्ष निर्माला नैथानी ने कहा कि आज महिलाओं बढ चढकर अपनी भागीदारी करके देश का नाम रोशन किया और उन्होने मातृशक्ति का आहवान करते हुए कहा कि आज हर बेटी मां बहन देश की सत्ता पर बैठी भ्रष्ट सरकार को उखाड फेक कर देश के गरीब बेटें को प्रतिनिधित्व सौपना होगा। उन्होने कहा कि मातृशक्ति को एकजुट होकर मिशन 272से अधिक सीटो के लिए कार्य करना होगा। बैठक मे भाबर मडल अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने कहा कि आज देश को नरेन्द्र मोदी को आवश्यकता है। जिसमें देश की आम बान शान बनी रहे तथा भारत विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाए। बैठक की अध्यक्षता सुशीला कपटियाल ने करते हुए कहा कि बेटी बेटी का करे सम्मान यही है हमारी पहचान भारत को चितने रहा है तथा आज बेटी और मां को सम्मान दिलाना होगा। इस मौके पर ममता देवरानी मानेश्वरी बिष्ट सुनीता नेगी मुन्नी रावत किरन राजपूत मीनू खान मनोज लखेडा आरजा भट्ट कमला देवी रामेश्वरी देवी मुन्नी डूकलाण रजनी देवी संपति रावत पुष्पा बडथ्वाल कालिका प्रसाद नैथानी महांनंद ध्यानी आदि मौजूद थे। संचालन मानेश्वरी बिष्ट ने किया।
सुरक्षाकर्मी वेतन को लेकर कुलसचिव से मिले
श्रीनगर गढ़वाल/ देहरादून, 21 जनवरी,(निस)। गढ़वाल विवि में ठेके पर कार्यरत सुरक्षाकर्मी वेतन को लेकर कुलसचिव प्रो. पीएस राणा से मिले। राणा ने उन्हें अवगत कराया कि विवि ने दिसंबर तक का वेतन नियोक्ता कंपनी को भुगतान कर दिया है। वेतन बढ़ोत्तरी के एरियर का लिखित ब्योरा संबंधित कंपनी से मिलने पर भुगतान कर दिया जाएगा। गढ़वाल विवि में एए फाउंडेशन दिल्ली के माध्यम से 150 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। श्रम कानून के तहत सुरक्षा कर्मियों का ईपीएफ नियोक्ता को भी जमा करना अनिवार्य है। मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मियों की मांग पर संबंधित कंपनी ईपीएफ जमा न कर उसका नगद भुगतान सुरक्षा कर्मियों को करती है। प्रॉविडेंट फंड कार्यालय में यह बात संज्ञान में आने पर विवि को भी पार्टी बनाया गया। कुलसचिव प्रो. पीएस राणा ने बताया कि ईपीएफ का नगद भुगतान गलत है। कंपनी ने सुरक्षा कर्मियों के दिसंबर महीने के वेतन में से ईपीएफ की धनराशि काटकर उसे प्रॉविडेंट फंड में जमा किया है। कर्मियों ने ईपीएफ में जमा धनराशि की रसीद की मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें