हरीपुरा के नागरिकों ने दिया धन्यवाद
विदिषा नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे विषेष सफाई अभियान के अतंर्गत आज हरीपुरा में सुबह नपा सी.एम.ओ. श्री आर.के. कार्तिकेय को निरीक्षण के दौरान वार्ड-36 की स्थानीय महिलाओं के एक दल ने साफ सफाई पर उन्हें तथा नपाध्यक्ष बहिन ज्योति षाह के प्रति अपना साधुवाद देते हुये, कुछ मांगों भी रखी नपा सी.एम.ओ. ने समस्याये सुनते हुये उनकी मागों पर आष्वस्त भी कराया इस अवसर पर नगर के समाज सेवी एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री घनष्याम सोनी ने कहा कि हरिपुरा का मुख्य मार्ग का सीधा संपर्क रायसेन से जुडा है। इसलिये इसे और अधिक व्यवस्थित करने की आवष्यकता है। इस क्षेत्र केा सुधारने के लिए सरकार के बडे बजट की जरुरत है। आज नपा के सफाई कर्मचारियों ने बैस दरवाजा, रायपुरा वस्ती से पुटठमिल तक रामलीला के पीछे सफाई करते हुये भारी मात्रा में कचरा निकाला।
जनसुनवाई कार्यक्रम में 90 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण किया है, शेष 45 आवेदनों को निराकरण संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने इन विभागों के अधिकारियों से कहा है कि आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय के साथ-साथ संबंधित आवेदकों को अवगत करायें। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में गुलाबगंज की विपताबाई ने बतलाया कि शासन द्वारा उसे पट््टा दिया गया है किन्तु पिछले दस साल से कब्जा नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर गुलाबगंज तहसीलदार को धारा-250 के तहत कार्यवाही कर पट््टेधारी को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। करैयाखेड़ा के निःशक्त श्री राजेश अहिरवार ने ट्रायसाइकिल और पेंशन दिलाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसाइकिल दिलवाई और निःशक्तता पेंशन स्वीकृृति की कार्यवाही सम्पादित कराई। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी जन सुनवाई कार्यक्रम में वृृद्धाश्रमों के संचालकों को अथवा उनके प्रतिनिधि को मौजूद रहने की निर्देश दिए। जन सुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जन सुनवाई कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सड़कों की माॅनिटरिंग हेतु समिति गठित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने विभिन्न ऐजेन्सियों के द्वारा जिले में निर्मित कराई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण कर सेम्पल लेने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निरीक्षण के उपरांत समिति अपना प्रतिवेदन जिला कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करायेंगी। पांच सदस्यीय समिति में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एन0मेघवाल, ग्रामीण सड़क विकास के महा प्रबंधक श्री के0के0वर्मा, सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री एस0के0सक्सेना, पीआइयू के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री आर0एम0खाॅन और मनरेगा के एई श्री एन0एस0चैहान को शामिल किया गया है।
सचिव निलंबित
जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ग्राम पंचायत थाना के सचिव श्री प्रेम सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि सचिव श्री यादव के द्वारा आर्थिक गंभीर अनियमितताएं की गई है उन्होंने अतिरिक्त कक्ष की राशि एक लाख 80 हजार रूपए और किचिन शेड की राशि 60 हजार रूपए कुल दो लाख चालीस हजार रूपए आहरण कर निर्माण कार्य पूर्ण ना कराना बल्कि राशि का निज उपयोग करना इत्यादि की जानकारी जांच के दौरान प्राप्त होने पर श्री यादव को निलंबन किया गया है निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत, नटेरन नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
अचल सम्पत्तियों की अनन्तिम दरें हेतु सुझाव, दावे आपत्तियां आमंत्रित
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जिले की अचल सम्पत्तियों की अनन्तिम दरे वर्ष 2014-15 के लिए अनुमोदित करने की कार्यवाही की गई है। कि जानकारी देते हुए जिला पंजीयक सुश्री निधि जैन ने बताया है कि गाइड लाइन अनुसार पांच प्रतिशत तक की वृृद्वि अचल सम्पत्तियों में की गई है। अचल सम्पतियों की अनुमोदित अनन्तिम दर,े गाइड लाइन, आम जनता के सुझाव, आपत्ति हेतु 21 से 27 जनवरी तक जिले की बेवसाइट ूूूण्अपकपेींण्दपबण्पद पर अपलोड़ की गई है। आमजन अपने सुझाव, आपत्तियां उक्त अवधि में जिला पंजीयक कार्यालय विदिशा अथवा उप पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। नियत अवधि के उपरांत सुझावों, आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा।
दुकान स्थापना पंजीयनों का सरलीकरण
मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम के अंतर्गत स्थापना का नवीन पंजीयन, नवकरण एवं संशोधन संबंधी कार्यवाही सितम्बर माह से आन लाइन श्रम विभाग के पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। विभाग के श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया कि सौ दिवसीय कार्ययोजना में उक्त कार्य को शामिल किया गया है। उन्होंने समस्त व्यापारियों एवं वाणिज्यिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम 1958 के तहत सरलीकरण की कार्यवाही क्रियान्वित है। अतः वर्तमान नियोजकों को पांच पंजियों का संधारण तथा चार तरह की प्रपत्र सूचनाएं प्रेषित करना प्रावधानित थी जिसमें संशोधन किया गया है अब इसके स्थान पर नियोजक को यह जानकारी इलेक्ट्राॅनिक फार्म में संधारित करने की स्वीकृृति जारी करनी होगी।
नायब तहसीलदार ने कार्यभार ग्रहण किया
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह की नियुक्ति विदिशा तहसील में करने के आदेश जारी कर दिए है।
रामेश्वरम्् हेतु तीर्थ यात्रिओं का चयन, तीर्थ यात्री 25 को रवाना होंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित तीर्थ यात्री 25 जनवरी को रामेश्वरम्् तीर्थ दर्शन हेतु विदिशा से स्पेशल टेªन से रवाना होंगे और 30 जनवरी को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम्् तीर्थ यात्रा के लिए जिले को 154 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निर्धारित अवधि में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियों का चयन मंगलवार को एनआईसी में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की उपस्थिति मंे कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया गया है। इस अवसर पर बतलाया गया कि जिले के कुल 739 आवेदकों ने अपने आवेदन निर्धारित अवधि मंे जमा किए थे जिसमें से 154 का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार और अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी मौजूद थे।
आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में मदद जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद क्रमशः दस-दस हजार रूपए की संबंधितों को जारी कर दी है। आदेश में उल्लेख है कि सड़क दुर्घटना में मृृत्यु हो जाने के उपरांत जिन दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम पुरेनिया के मनोज की मृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री जगन्नाथ को और ग्यारसपुर तहसील के ग्राम चीकली के गौतम की मृृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री चैन सिंह किरार सहित दोनो को क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। क्रमांक/67/1330/अहरवाल
बेरोजगार 975 का रोजगार मेलों से जीवन में आया परिवर्तन
जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के परिणाम परलिक्षित होने लगे है इन मेलों से अब तक जिले के 975 बेरोजगारांे को निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी है और वे उन कंपनियों में कार्य करने लगे है। कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि डीपीआईपी, जिला पंचायत और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त प्रयासों से आयोजित होने वाले रोजगार मेले सार्थक साबित होने लगे है। ज्ञातव्य हो कि जिले में अब तक पांच रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है इसी कड़ी के तहत आगामी रोजगार मेला 30 जनवरी को बासौदा में आयोजित किया गया है वही फरवरी माह की छह तारीख को शमशाबाद को और 12 फरवरी को विदिशा जिला मुख्यालय पर भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
निःशक्तनों को पेंशन स्वीकृृत
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मार्गदर्शन में निःशक्तजनों के कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को बासौदा में निःशक्तजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया था जिसमें उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें मौके पर लाभावित किया गया। शिविर स्थल पर इनके लिए विशेष उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया कि उक्त शिविर में 143 निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 43 निःशक्तजनों को निःशक्तता पेंशन पांच सौ रूपए स्वीकृृत की गई। वही शिविर में शामिल हुए समस्त निःशक्तजनों का बीमा कराया गया है
जनसुनवाई कार्यक्रम में 90 आवेदनों का निराकरण
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में उन्होंने मौके पर 90 आवेदनों का निराकरण किया है, शेष 45 आवेदनों को निराकरण संबंधित विभागों को प्रेेषित किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने इन विभागों के अधिकारियों से कहा है कि आवेदनों का निराकरण समय सीमा में कर की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय के साथ-साथ संबंधित आवेदकों को अवगत करायें। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में गुलाबगंज की विपताबाई ने बतलाया कि शासन द्वारा उसे पट््टा दिया गया है किन्तु पिछले दस साल से कब्जा नही है। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर गुलाबगंज तहसीलदार को धारा-250 के तहत कार्यवाही कर पट््टेधारी को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए। करैयाखेड़ा के निःशक्त श्री राजेश अहिरवार ने ट्रायसाइकिल और पेंशन दिलाने हेतु आग्रह किया। कलेक्टर श्री ओझा ने मौके पर सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसाइकिल दिलवाई और निःशक्तता पेंशन स्वीकृृति की कार्यवाही सम्पादित कराई। कलेक्टर श्री ओझा ने इस अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आगामी जन सुनवाई कार्यक्रम में वृृद्धाश्रमों के संचालकों को अथवा उनके प्रतिनिधि को मौजूद रहने की निर्देश दिए। जन सुनवाई कक्ष में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जन सुनवाई कार्यक्रम के नोड््ल अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
सड़कों की माॅनिटरिंग हेतु समिति गठित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने विभिन्न ऐजेन्सियों के द्वारा जिले में निर्मित कराई जा रही सड़कों का औचक निरीक्षण कर सेम्पल लेने के लिए एक पांच सदस्यीय समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि निरीक्षण के उपरांत समिति अपना प्रतिवेदन जिला कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध करायेंगी। पांच सदस्यीय समिति में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एन0मेघवाल, ग्रामीण सड़क विकास के महा प्रबंधक श्री के0के0वर्मा, सम्राट अशोक सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री एस0के0सक्सेना, पीआइयू के प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री आर0एम0खाॅन और मनरेगा के एई श्री एन0एस0चैहान को शामिल किया गया है।
सचिव निलंबित
जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने ग्राम पंचायत थाना के सचिव श्री प्रेम सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में उल्लेख है कि सचिव श्री यादव के द्वारा आर्थिक गंभीर अनियमितताएं की गई है उन्होंने अतिरिक्त कक्ष की राशि एक लाख 80 हजार रूपए और किचिन शेड की राशि 60 हजार रूपए कुल दो लाख चालीस हजार रूपए आहरण कर निर्माण कार्य पूर्ण ना कराना बल्कि राशि का निज उपयोग करना इत्यादि की जानकारी जांच के दौरान प्राप्त होने पर श्री यादव को निलंबन किया गया है निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत, नटेरन नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
अचल सम्पत्तियों की अनन्तिम दरें हेतु सुझाव, दावे आपत्तियां आमंत्रित
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जिले की अचल सम्पत्तियों की अनन्तिम दरे वर्ष 2014-15 के लिए अनुमोदित करने की कार्यवाही की गई है। कि जानकारी देते हुए जिला पंजीयक सुश्री निधि जैन ने बताया है कि गाइड लाइन अनुसार पांच प्रतिशत तक की वृृद्वि अचल सम्पत्तियों में की गई है। अचल सम्पतियों की अनुमोदित अनन्तिम दर,े गाइड लाइन, आम जनता के सुझाव, आपत्ति हेतु 21 से 27 जनवरी तक जिले की बेवसाइट ूूूण्अपकपेींण्दपबण्पद पर अपलोड़ की गई है। आमजन अपने सुझाव, आपत्तियां उक्त अवधि में जिला पंजीयक कार्यालय विदिशा अथवा उप पंजीयक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। नियत अवधि के उपरांत सुझावों, आपत्तियों पर विचार नही किया जायेगा।
दुकान स्थापना पंजीयनों का सरलीकरण
मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम के अंतर्गत स्थापना का नवीन पंजीयन, नवकरण एवं संशोधन संबंधी कार्यवाही सितम्बर माह से आन लाइन श्रम विभाग के पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। विभाग के श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने बताया कि सौ दिवसीय कार्ययोजना में उक्त कार्य को शामिल किया गया है। उन्होंने समस्त व्यापारियों एवं वाणिज्यिक संस्थाओं से अनुरोध किया कि मध्यप्रदेश दुकान स्थापना अधिनियम 1958 के तहत सरलीकरण की कार्यवाही क्रियान्वित है। अतः वर्तमान नियोजकों को पांच पंजियों का संधारण तथा चार तरह की प्रपत्र सूचनाएं प्रेषित करना प्रावधानित थी जिसमें संशोधन किया गया है अब इसके स्थान पर नियोजक को यह जानकारी इलेक्ट्राॅनिक फार्म में संधारित करने की स्वीकृृति जारी करनी होगी।
नायब तहसीलदार ने कार्यभार ग्रहण किया
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह की नियुक्ति विदिशा तहसील में करने के आदेश जारी कर दिए है।
रामेश्वरम्् हेतु तीर्थ यात्रिओं का चयन, तीर्थ यात्री 25 को रवाना होंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के चयनित तीर्थ यात्री 25 जनवरी को रामेश्वरम्् तीर्थ दर्शन हेतु विदिशा से स्पेशल टेªन से रवाना होंगे और 30 जनवरी को वापिस आयेंगे। रामेश्वरम्् तीर्थ यात्रा के लिए जिले को 154 तीर्थ यात्रिओं का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। निर्धारित अवधि में लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर तीर्थ यात्रियों का चयन मंगलवार को एनआईसी में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी की उपस्थिति मंे कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया गया है। इस अवसर पर बतलाया गया कि जिले के कुल 739 आवेदकों ने अपने आवेदन निर्धारित अवधि मंे जमा किए थे जिसमें से 154 का चयन किया गया है। चयन प्रक्रिया के दौरान एनआईसी के डीआईओ श्री एम0एल0अहिरवार और अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार भी मौजूद थे।
आर्थिक सहायता के दो प्रकरणों में मदद जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने हिट एण्ड रन के दो प्रकरणों में आर्थिक मदद क्रमशः दस-दस हजार रूपए की संबंधितों को जारी कर दी है। आदेश में उल्लेख है कि सड़क दुर्घटना में मृृत्यु हो जाने के उपरांत जिन दो प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें ग्राम पुरेनिया के मनोज की मृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री जगन्नाथ को और ग्यारसपुर तहसील के ग्राम चीकली के गौतम की मृृृत्यु हो जाने पर मृृतक के पिता श्री चैन सिंह किरार सहित दोनो को क्रमशः दस-दस हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। क्रमांक/67/1330/अहरवाल
बेरोजगार 975 का रोजगार मेलों से जीवन में आया परिवर्तन
जिले में आयोजित होने वाले रोजगार मेलों के परिणाम परलिक्षित होने लगे है इन मेलों से अब तक जिले के 975 बेरोजगारांे को निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी है और वे उन कंपनियों में कार्य करने लगे है। कि जानकारी देते हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह ने बताया कि डीपीआईपी, जिला पंचायत और जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त प्रयासों से आयोजित होने वाले रोजगार मेले सार्थक साबित होने लगे है। ज्ञातव्य हो कि जिले में अब तक पांच रोजगार मेलों का आयोजन किया जा चुका है इसी कड़ी के तहत आगामी रोजगार मेला 30 जनवरी को बासौदा में आयोजित किया गया है वही फरवरी माह की छह तारीख को शमशाबाद को और 12 फरवरी को विदिशा जिला मुख्यालय पर भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
निःशक्तनों को पेंशन स्वीकृृत
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के मार्गदर्शन में निःशक्तजनों के कल्याण हेतु क्रियान्वित योजनाओं पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत मंगलवार को बासौदा में निःशक्तजनों के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया था जिसमें उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई और उन्हें मौके पर लाभावित किया गया। शिविर स्थल पर इनके लिए विशेष उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया था। सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया कि उक्त शिविर में 143 निःशक्तजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 43 निःशक्तजनों को निःशक्तता पेंशन पांच सौ रूपए स्वीकृृत की गई। वही शिविर में शामिल हुए समस्त निःशक्तजनों का बीमा कराया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें