विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 जनवरी )

निःशक्तों के पुराने उपकरण बदलने की कार्यवाही

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले के ऐसे निःशक्तजन जिनकों पांच वर्ष पूर्व उपकरण, सहायक उपकरण प्रदाय किए गए थे उन्हंे बदलने की कार्यवाही सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा क्रियान्वित है। ज्ञातव्य हो कि पूर्व मेें प्रदाय किए गए अधिकाश उपकरण क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारियों जन सुनवाई एवं भ्रमणों के दौरान कलेक्टर के संज्ञान में संबंधितों के द्वारा लाई गई है।  सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री सी0एल0पंथारे ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व जिन्हंें ट्रायसाइकिल, श्रवण यंत्र, वैशाखी प्रदाय की गई थी उसकी जगह अब नये उपकरण प्राप्त कर सकते है इसी प्रकार ऐसे निःशक्तजन जिन्हंे अब तक उपकरण प्राप्त नही हुए है वे भी सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर उपकरण प्राप्त कर सकते है।

सांसद श्रीमती स्वराज द्वारा ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा आज

स्थानीय सांसद श्रीमती सुषमा स्वराज 23 जनवरी को विदिशा आयेंगी। कि जानकारी देते हुए विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह ने बताया है कि सांसद श्रीमती स्वराज 23 जनवरी की प्रातः 9.30 बजे हेलीकाप्टर से अटारीखेजडा पहुंचेंगी और ओला वृृष्टि प्रभावित ग्रामों का भ्रमण करेंगी। इसके पश्चात अटारीखेजडा में आम सभा को सम्बोधित करेंगी।

जनपद पंचायत स्तर पर सामूहिक वैवाहिक सम्मेलन का आयोजन चार को

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले के सभी जनपद पंचायतों में चार फरवरी को एक साथ सामूहिक वैवाहिक सम्मेलनों का आयोजन किया गया है। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ततसंबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जनपदों की सीईओ को जारी कर दिए है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत निर्धन, निराश्रित परिवारोें की कन्याओं के अलावा विधवा एवं परित्यक्ता जो विवाह सम्पन्न कराना चाहते है उनसे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने एवं आवेदनों की सूक्ष्म जांच, खासकर आयु संबंधी दस्तावेंजो का बारिकी से परीक्षण करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व और ग्रामीण विकास विभाग क अमले को दिए गए है।

पंजीयन का नवीनीकरण कराने का आज अंतिम दिन

रबी उपार्जन वर्ष 2014-15 के लिए किसानों के पंजीयन का नवीनीकरण कार्य जिले मंे क्रियान्वित है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए विगत वर्ष जिन किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया था उन पंजीयनों का नवीनीकरण कार्य के लिए अंतिम तिथि 23 जनवरी  आयुक्त, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के द्वारा नियत की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने नवीनीकरण के कार्य से शेष बचें किसानों से आग्रह किया है कि वे अंतिम तिथि तक पंजीयन का नवीनीकरण कार्य पूर्व उपार्जन केन्द्र पर कराना सुनिश्चिित करंें ताकि एसएमएस के माध्यम से उन्हें सूचित किया जा सकें कि किस तिथि को फसल विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र पर आना है।

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन 

लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या को एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृृह में सायंकाल आयोजित किया गया है। भारत पर्व आयोजन को सुव्यस्थित रूप से सम्पादित करायें जाने के उद्धेश्य से कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और उन्हें आवश्यक जबावदेंही सौंपी गई हैं। समितियों के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि आयोजन पूर्व सौंपे गए कार्यो को पूरा कराना सुनिश्चित करें।

लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित 

मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के अंतर्गत दिसम्बर माह तक जिले में चार हजार 168 को लाभांवित किया गया हैं कि जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृृृजेश शिवहरे ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए जिले को कुल पांच हजार 565 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसकी पूर्ति हेतु विभागीय अमले को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है और उनसे कहा गया कि लक्ष्यों की पूर्ति समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं: