विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 जनवरी 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (23 जनवरी )

निःशक्तजन भी प्रतिभा के धनी-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत, जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभांरभ

vidisha news
राजस्व एवं पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत ने आज निःशक्तजनों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का एसएसएल जैन काॅलेज प्रागंण में शुभांरभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति में प्रतिभा होती है बशर्त उसे निखारने वाले गुरूजन मिल जायें  चाहे वे निःशक्तजन ही क्यांे ना हो। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निःशक्तजनों के उत्थान हेतु अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका उन्हें भरपूर लाभ मिले की जबावदेंही हम सबकी है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को सामान्य अधिकार है। निःशक्तजनों का हौंसला अफजाई करना चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा से समाज को नई गति दे सकें। श्री राजपूत ने निःशक्तजनों के लिए आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार विगत वर्षो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले के निःशक्त खिलाडि़यों के द्वारा ख्याति अर्जित की गई है ठीक उसी प्रकार का गौरव पुनः अर्जित कर जिले का नाम रोशन करें। पूर्व विधायक श्री गुरूचरण सिंह ने कहा कि खेलांे से नई ऊर्जा पैदा होती है। खेलों से भी भविष्य बनाया जा सकता है। उन्होंने इस यादगार पल को जीवंत बनायें रखने की सलाह दी। इस अवसर पर श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि खेलों से बौद्धिक, शारीरिक क्षमताएं बढ़ती है खेल हमारे जीवन के लिए अतिआवश्यक है। दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में 125 निःशक्तजनों ने भाग लिया है कि जानकारी देते हुए स्पोर्ट डायरेक्टर श्री एहतेशाम उद््दीन ने बताया कि प्रतियोगिता में सूरज निकेतन, राजूल, सीडब्ल्यूएसएन के विद्यार्थी शामिल हुए है। उक्त प्रतियोगिता शारीरिक, मानसिक, नेत्रहीन और मूकबधिरों के लिए आयु वर्ग में एथेलेटिक्स, बाॅच्ची, साफ्टबाॅल, बैंडमिंटन और फुटबाल विधा में आयोजित की गई है। शुभारंभ दिवस गुरूवार को सम्पन्न हुई साफ्टबाॅल प्रतियोगिता में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के विद्यार्थी श्री राजकुमार अहिरवार ने प्रथम स्थान हासिल किया। इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगिता में 18 से 21 आयु वर्ग की महिला प्रतियोगिता में सूरज निकेतन की सुश्री सोनाली जोशी ने प्रथम और 11 से 15 आयु वर्ग में सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के छात्र श्री राजीव केवट ने पुरूष प्रतियोगिता में प्रथम हासिल प्राप्त किया है। 

अनुपस्थित 15 कर्मचारियों को शोकाॅज नोटिस जारी

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा द्वारा कार्यालयों में कसावट लाने और समय पर अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर शासकीय कार्यो को सम्पादित करें के लिए उनके द्वारा पूर्व में ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है। जारी आदेश का कार्यालयों में पालन कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को भी दिए गए है। समय-समय पर निरीक्षण दलों के सदस्यों द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। 21 जनवरी को दल के सदस्यों ने कलेक्टेªट परिसर की विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए 15 कर्मचारियों को कलेक्टर श्री ओझा द्वारा कारण बताओं पत्र जारी किया गया है। अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार ने ततसंबंधी जानकारी देते हुए बताया है कि अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया है। समयावधि में संतोषप्रद जबाब ना पायें जाने पर संबंधित के विरूद्व एक पक्षीय कार्यवाही प्रस्तावित की गई है जिसके तहत अनुपस्थित दिवस का वेतन राजसात करने की कार्यवाही की जायेंगी। निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों में निर्वाचन सुपरवाइजर श्री सैयद ग्याशुद्धीन, सहायक वर्ग-दो श्री अनिल शर्मा, श्री कृृष्णगोपाल आचार्य, श्री कमलेश कुमार जैन, श्रीमती उषा शर्मा, श्री उदयहजारी और सहायक वर्ग-तीन श्रीमती भारती जैन, श्री कैलाश सोनी, सुश्री कल्पना शर्मा, श्री गोपाल सोलंकी, श्री प्रमोद खरे, श्री देवेन्द्र यादव, श्री नरेन्द्र चिड़ार, श्री दीपक शर्मा और डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री नारायण सिंह अहिरवार शामिल है। 

21.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज

गुरूवार को जिले की सभी तहसीलो में वर्षा हुई है। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को जिले में 21.4 मि0मी0औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार अब तक जिले में कुल 1570.2 मि0मी0 औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। तहसीलवार गुरूवार को दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 22 मि0मी0, बासौदा में 15.4 मि0मी0, कुरवाई में 24 मि0मी0, सिरोेंज में 26 मि0मी0, लटेरी में 27 मि0मी0, ग्यारसपुर में 11 मि0मी0, गुलाबगंज में 22 मि0मी0 और नटेरन में 24 मि0मी0 वर्षा दर्ज की गई है। 

भारत पर्व के आयोजन स्थल में परिवर्तित

जिला मुख्यालय पर भारत पर्व के पूर्व आयोजन में परिवर्तन किया गया है अब लोकतंत्र का लोकोत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या 5.30 बजे से एमएलबी कन्या उ0मा0विद्यालय विदिशा में आयोजित किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन अब 12 अपै्रल को

जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तिथि मंे परिवर्तन किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री खरे ने बताया है कि अब नेशनल लोक अदालत 12 अपै्रल को आयोजित की गई है। 

बी0टी0सी0 हेतु शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित

प्राथमिक शालाओं में कार्यरत ऐसे शिक्षक जो डी0एड नही है उनमे लिए आधारभूत अध्यापक पाठ््यक्रम (विशेष बी0टी0सी0) करना अनिवार्य करने के निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी किए गए है। जिले के ऐसे शिक्षक जो प्राथमिक शालाओं में कार्यरत है और डी0एड नही है उनके लिए डाइट में छह माह का आधारभूत अध्यापक पाठ््यक्रम बी0टी0सी0 प्रारंभ किया गया है। इस बावत्् संबंधितों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। डाइट प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि ऐसे शिक्षक जिनकी नियुक्ति तीन सितम्बर 2001 को या उसके बाद हुई हो और वे बी0एड उत्तीर्ण हो। बी0टी0सी0 हेतु निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन प्रधानाध्यापक, संकुल प्राचार्य या जिला शिक्षा अधिकारी से प्रमाणीकरण कराकर डाइट विदिशा में जमा कर सकते है। 

फायनल रिहर्सल आज

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सांस्कृृतिक कार्यक्रम और परेड की फायनल रिहर्सल 24 जनवरी की प्रातः नौ बजे से होगी। फायनल रिहर्सल का पुलिस परेड ग्राउण्ड में कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से जायजा लिया जायेगा। 

परिचयपत्रधारी फोटोग्राफर, केमरामेनों को प्रवेश

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड़ ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले समारोह स्थल पर फोटोग्राफी और इलेक्ट्राॅनिक केमरामैनों के लिए इस वर्ष परिचय पत्र जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी द्वारा संयुक्त रूप से दिए गए हैंे। परिचय पत्र प्राप्ति हेतु जिला जनसम्पर्क कार्यालय को 25 जनवरी तक एक फोटो उपलब्ध कराने का आग्रह संबंधितों से किया गया है ताकि समय सीमा में परिचय पत्र जारी किए जा सकें। 

कोई टिप्पणी नहीं: