मंत्री सुश्री मेहदेले ध्वजारोहण करके लेंगे परेड की सलामी
पन्ना 23 जनवरी 14/गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान मेें आयोजित किया जाएगा। समारोह प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, उद्यानकी, खाद्य प्रसंस्करण, मछुआ कल्याण, ग्रामोद्योग, पीएचई एवं विधि और विधायी कार्य द्वारा ध्वजारोहण से प्रारंभ होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि सुश्री मेहदेले जिला पुलिस बल, नगर सैनिक, एनसीसी की संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। परेड के निरीक्षण के बाद वे मुख्यमंत्री जी के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। इसके बाद समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समारोह का समापन पुरस्कार वितरण से होगा। समारोह में भाग लेने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों तथा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखण्डों तथा ग्राम पंचायतों में भी समारोहपूर्वक गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। समारोह के बाद मंत्री सुश्री मेहदेले ग्राम कुंजवन माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोज में शामिल होंगी।
मंत्री सुश्री मेहदेले आज आएंगी पन्ना
पन्ना 23 जनवरी 14/सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, उद्यानकी, ग्रामोद्योग, विधि और विधायी कार्य तीन दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगी। मंत्री सुश्री मेहदेले 23 जनवरी को रात 10 बजे भोपाल से रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 24 जनवरी को प्रातः 6.35 बजे सतना पहुंचेंगी। सतना से प्रातः 7 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर 8.30 जे पन्ना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी तथा रात्रि विश्राम करेंगी। वे 25 जनवरी को भी स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। सुश्री मेहदेेले 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्तरीय कार्यक्रम शामिल होंगी। समारोह में ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी लेने के बाद वे गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करेंगी। समारोह के समापन के बाद वे ग्राम कुंजबन में माध्यमिक शाला में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। सुश्री मेहदेले रात 7.30 बजे कार द्वारा पन्ना से प्रस्थान कर रात 8.30 बजे सतना पहुंचंेगी। वे सतना से रात 9 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से प्रस्थान कर 27 जनवरी को प्रातः 5.35 बजे भोपाल पहुंचेंगी।
वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच आज से
पन्ना 23 जनवरी 14/लोक सभा चुनाव के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें तैयार की जा रही है। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वोटिंग मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 24 जनवरी से की जाएगी। इस संबंध में एडीएम तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया किया मशीनों की जांच पालीटेक्निक काॅलेज पन्ना में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। यह कार्य एक फरवरी तक जारी रहेगा। जिले के कुल मतदान केन्द्रों के लिए निर्धारित वोटिंग मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों की जांच की जाएगी। प्रत्येक मशीन में एक हजार मत दर्ज कर उसका परिणाम पिं्रट किया जाएगा। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मशीनों की जांच के समय उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस में ली जाएगी शपथ
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विभिन्न आयोजन 25 को
पन्ना 23 जनवरी 14/राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में जिला तथा तहसील स्तर पर 25 जनवरी को विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इनके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ शपथ दिलाई जाएगी। इस संबंध में अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें मतदाता जागरूकता के साथ-साथ नये मतदाताओं को पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी मतदान केन्द्रों में बूथ लेबल अधिकारी कार्यक्रम आयोजित कर नये दर्ज मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित करेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा सेवा निवृत्त कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम किए जाएंगे। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम आमंत्रित किया गया है। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा है कि मतदाता दिवस पर कार्यक्रमों का अनिवार्य रूप से आयोजन कराएं। इसमे शामिल सभी व्यक्तियों को मतदाता की शपथ दिलाएं। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में आयोजित वाद-विवाद, भाषण, निबंध तथा स्लोगान प्रतियोगिता के विजेताओं को इन कार्यक्रमों में सम्मानित करें। कार्यक्रम में यदि कोई पात्र मतदाता मतदाता सूची नाम शामिल करने के लिए आवेदन करता है तो उसके आवेदन पत्र पर तत्काल कार्यवाही करें।
पन्ना जनपद में होंगे सामूहिक विवाह
पन्ना 23 जनवरी 14/मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पात्र वर-कन्या को लाभान्वित कराने के लिए जनपद पंचायत पन्ना में जनवरी तथा फरवरी माह में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आनन्द शुक्ला ने बताया कि 25 जनवरी को ग्राम जनकपुर में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह सारंगधर मंदिर अहिरगवां में तीन एवं 26 फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह से लाभान्वित दम्पत्ति को 16 हजार रूपये की सामग्री दी जाएगी। उन्हें 6 हजार रूपये सावधि जमा राशि प्रदान की जाएगी। विवाह के आयोजन में 3 हजार रूपये की राशि का प्रावधान है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत सचिवों से पात्र वर-कन्या का पंजीयन करके तत्काल सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाज सेवियों से भी इसमें सहयोग की अपील की है।
मेरिट में आने वाले चार छात्र पुरस्कृत
पन्ना 23 जनवरी 14/आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को एक हजार रूपये का डाॅ. भीम राव अम्बेडकर मैधावी विद्यार्थी पुरस्कार दिया जाता है। यह पुरस्कार चार विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण साबित खान ने बताया कि कक्षा 10वीं की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले कुपदीप शाक्य लिस्यु आनन्द विद्यालय तथा संचय शाक्य गुरूकुल विद्यालय पन्ना को पुरस्कृत किया जा रहा है। इसी तरह कक्षा 12वीं में मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले आकाश अहिरवार लिस्यु आनन्द विद्यालय एवं पवन कुमार अहिरवार उ.मा.वि. अजयगढ को पुरस्कृत किया जा रहा है।
डीपीआईपी आयोजित कर रही तीन रोजगार मेले
- डीपीआईपी रोजगार मेलो में मिलेगा युवाओं को रोजगार का अवसर
पन्ना 23 जनवरी 14/युवाओं को रोजगार का अवसर देने के लिए शासन द्वारा विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में डीपीआईपी परियोजना पन्ना द्वारा तीन रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलो में विभिन्न निजी कम्पनियों द्वारा पात्र युवाओं का चयन कर के रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में जिला समन्वयक डीपीआईपी आनन्द त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआईपी कार्यालय पन्ना में 28 जनवरी, अजयगढ में 29 जनवरी तथा पवई में 30 जनवरी को रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक तथा आईटीआई पास आवेदक भाग ले सकते हैं। इनमें न्यूनतम 5 हजार रूपये से लेकर उनकी योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाएगा। मेले में बेलस्पान इण्डिया गुजरात, लोक भारती स्कीलिंग प्रा.लि., एलएनटी दिल्ली, एसआरएम लर्निंग ट्री चैन्नई, स्वलम्बन नेशनल योजना स्पेन्टेक्स उद्योग पीथमपुर, शिवशक्ति वायो प्लान्टेक सागर तथा बीमा कम्पनियां भाग लेंगी। इनके संबंध में अन्य विवरण डीपीआईपी कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त किए जा सकते हैं।
अपराधियों की जानकारी देने पर मिलेगा ईनाम
पन्ना 23 जनवरी 14/उत्तर वन मण्डल के तहत धरमपुर रेंज में ग्राम सिंहपुर में 21 जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा एक लाल रंग का बैग फंेका गया। जिससे नर तेंदूए की खाल बरामद हुई। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। वन मण्डलाधिकारी उत्तर वन मण्डल एस.के. गुप्ता ने इस अपराध मंे लिप्त अज्ञात अपराधियों तथा मोटर साईकिल के संबंध में जानकारी देने वाले को गोपनीय पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस संबंध में स्वयं उपस्थित होकर अथवा मोबाईल क्रमांक 9424791150 अथवा 9424791169 पर सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
बिजली आपूर्ति आज रहेगी बाधित
पन्ना 23 जनवरी 14/पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के तहत सतना से ग्वालियर तक की विद्युत लाईन में सुधार का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण सिद्धपुरा फीडर सतना से हिनौता फीडर पवई में 24 जनवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बन्द रहेगी। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री शरद विसेन ने बताया कि सुधार कार्य के कारण पवई, गुनौर, अमानगंज, सिमरिया, मोहन्द्रा, पन्ना मुख्यालय, अजयगढ, देवेन्द्रनगर एवं सलेहा क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होगी।
कीट नियंत्रण के लिए दल गठित
पन्ना 23 जनवरी 14/रबी की फसलों में कीट व्याधि के नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम शुरू हो गया है। इसमें कृषि वैज्ञानिक तथा अन्य कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में उप संचालक किसान कल्याण एंव कृषि विकास आर.एस. सोलंकी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष उप संचालक कृषि कार्यालय में शुरू किया गया है। इसका टेलीफोन नम्बर 07732-252060 है। यह प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुला रहेगा। सहायक संचालक जी.एल. अहिरवार को इसका प्रभारी बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष में कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आर.के. जायसवाल, कक्ष सहायक विनोद चैहान एवं ओ.पी. चनपुरिया, वाहन चालक यशपाल बघेल तथा भृत्य अरविन्द सिंह को तैनात किया गया है। किसान भाई फसलों मंे कीट व्याधि का प्रकोप होने पर नियंत्रण कक्ष से आवश्यक सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
भांग दुकानों की नीलामी 4 फरवरी को
पन्ना 23 जनवरी 14/थोक एवं फुटकर बिक्री के लिए जिले की भांग दुकानों की नीलामी 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में की जाएगी। इसमें एक अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 की अवधि के लिए भांग दुकान अजयगढ़ की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी बी.आर. वैद्य ने बताया कि इच्छुक बोलीदार सुरक्षा राशि तथा आरक्षित मूल्य जमा कराकर बोली में भाग ले सकते हैं। इस संबंध में अन्य विवरण जिला आबकारी अधिकारी कार्यालयीन दिवसों में प्राप्त किए जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें