मिथिला राज्य निर्माण सेना का वेब साईट लांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जनवरी 2014

मिथिला राज्य निर्माण सेना का वेब साईट लांच

mithila rajy nirman sena
दिनांक 19 जनवरी दिन रविवार को दिल्ली के कान्सटीट्यूशन क्लब में मिथिला राज्य निर्माण सेना की तरफ से राष्टीय स्तर के सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय ‘मिथिला राज्य निर्माण आंदोलन- दशा और दिशा। कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर समेत मुंबई, गुवाहाटी, मिथिलांचल के दरभंगा, मधुबनी, सहरसा समेत कई और जिलों के हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए। 

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री प्रभात झा-बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य, श्री कीर्ति झा आजाद बीजेपी सांसद, श्री राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव पूर्व सांसद, श्री संजय सरावगी बीजेपी विधायक दरभंगा शहर, श्री गोपाल जी ठाकुर बीजेपी विधायक, श्री संजीव झा पूर्व विधायक, श्रीमती शेफालिका वर्मा साहित्यकार, मैथिल सदरे गौहर साहित्यकार उपस्थित रहे। मिथिला राज्य निर्माण सेना के वेबसाइट www.mrns.in को यहां उपस्थित सभी गणमान्य नेताओं ने लॉन्च किया। 

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर मिथिला राज्य की मांग के लिए आवाज उठाने की जरूरत है। प्रभात झा ने कहा कि जब उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य बन सकते हैं तब मिथिला राज्य क्यों नहीं। बीजेपी सांसद श्री कीर्ति झा आजाद ने इस मौके पर कहा कि मिथिला राज्य आंदोलन के लिए संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष करेंगे। कीर्ति आजाद ने ये भी कहा कि हम सब मां जानकी के वानर सेना हैं और जब तक मिथिला राज्य बनेगा नहीं तब तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। 

साहित्यकार शेफालिका वर्मा ने भारत सरकार से दूरदर्शन पर मैथिली चैनल को शुरू करने की मांग रखी। पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव ने कहा मिथिला और मैथिली हमारे संस्कार में हैं। पप्पू यादव ने ये भी कहा मिथिला राज्य आंदोलन में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता को अनिवार्य बनाने की जरूरत है। दरभंगा शहरी से बीजेपी विधायक संजय सरावगी का कहना था कि मैथिली और मिथिला के लिए संघर्ष में वो पूरी तरह साथ हैं। बीजेपी विधायक गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला राज्य समय की मांग है। पूर्व विधायक संजीव झा ने कहा कि मिथिला की संस्कृति महान है और इस संस्कृति को बचाने के लिए मिथिला राज्य बनना बेहद जरूरी है। 

मिथिला राज्य निर्माण सेना से जुड़े, श्याम मैथिल, विजय झा, हेमंत झा, अमरनाथ झा, संजय झा "नागदह", नीरज पाठक, आशुतोष झा, कमलेश मिश्रा, अनूप मैथिल, राजेश झा, पंकज प्रसून झा, संजीव सिन्हा, विकास मिश्रा, संजय कुमार , गणेश मैथिल, पंकज झा, शरत झा, संजय मिश्रा, राजेश राय, आरती झा, अखिलेश झा, नीरज झा, लालबाबू, विभय कुमार झा, ने सभी मिथिला राज्य निर्माण सेना के सभी सेनानियों का साभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: