दिल्ली सरकार ने पूछा, मेट्रो स्टेशन बंद क्यों किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 21 जनवरी 2014

दिल्ली सरकार ने पूछा, मेट्रो स्टेशन बंद क्यों किया


closed metro station delhi
दिल्ली सरकार ने मंगलवार को दिल्ली मेट्रो से पूछा कि आखिर उसने राजधानी के मध्य स्थित चार मेट्रो स्टेशनों को क्यों बंद कर दिया जिससे हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी हुई। दिल्ली के यातायात मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली मेट्रो कारपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रमुख को पत्र लिखकर यह बताने के लिए कहा है कि केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटले चौक और रेस कोर्स स्टेशनों को बंद क्यों किया गया है। भारद्वाज ने कहा, "हां हमने डीएमआरसी को कारण बताने के लिए कहा है।"

दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि उसने सुरक्षा बलों के आग्रह पर मेट्रो स्टेशन बंद किए हैं। सुरक्षा बलों को डर था कि आप के हजारों समर्थक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारद्वाज ने कहा, "केंद्र सरकार जानबूझकर मेट्रो सेवा को निलंबित कर लोगों को तकलीफ देने और आप की सरकार को कुचलने का प्रयास कर रही है।"

उन्होंने पूछा, "यदि 10 से 15 प्रतिशत यात्री धरने में शामिल होने के लिए पहुंच भी जाते हैं तो उससे क्या नुकसान होने जा रहा है।" केजरीवाल रेल भवन के सामने धरना दे रहे हैं। दिल्ली के मंत्री की नहीं सुनने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने और दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार की निगरानी में सौंपे जाने की मांग को लेकर आप आंदोलन की राह पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: