पश्चिम बंगाल महिला आयोग ने कथित तौर पर जनजाति पंचायत के मुखिया के निर्देश पर आदिवासी महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। कोलकाता से करीब 180 किलोमीटर आगे बीरभूम जिले के सुबलपुर गांव में सोमवार रात जनजातीय महिला (20 वर्ष) से 12-13 लोगों ने कथित तौर से सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
महिला आयोग की अध्यक्ष सुनंदा मुखर्जी ने कहा, "हमने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। मामले की जांच चल रही है। हम इसका पूरा ध्यान रखेंगे कि दुष्कर्म करने का आदेश देने वाले जनजातीय मुखिया सहित बाकी अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले।"
इस बीच, जनजातीय मुखिया सहित 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी पीड़िता के परिवार द्वारा बुधवार रात शिकायत दर्ज कराने के बाद हुई। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें