दिल्ली में आप की सरकार ने उन 24 हजार लोगों के बिजली बिल आधा माफ कर दिए हैं, जिन्होंने बिजली की ऊंची दर के विरुद्ध आप के आंदोलन में हिस्सा लिया था। दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने उन लोगों के बिजली बिल 50 फीसदी माफ कर दिए हैं, जिन्होंने अक्टूबर 2012 से दिसंबर 2013 तक बिजली बिल का भुगतान नहीं किया।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इन लोगों पर देरी से बिजली बिल का भुगतान करने के लिए लगाए गए जुर्माने को भी समाप्त कर दिया जाएगा।ये 24 हजार लोग उन लोगों में हैं, जिन्होंने 2012 में 'बिजली पानी सत्याग्रह' में हिस्सा लिया था। सरकार ने कुल मिलाकर छह करोड़ रुपये का बिल माफ किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस छूट की घोषणा की थी और कहा था कि इन लोगों के बकाए का भुगतान सरकार करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें