भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को दावा किया कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आगामी 2 मार्च को लखनऊ में आयोजित रैली राज्य की राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी। रैली के लिए 29 रेलगाड़ियां बुक की गई हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोदी की रैली में 15 लाख लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। ये अब तक राज्य के राजनीतिक इतिहास की सबसे बड़ी रैली होगी।"
वाजपेई ने बताया, "रैली के लिए 29 रेलगाडयिां बुक की गई हैं जिनसे लखनऊ के बाहर अलग-अलग दिशाओं से उत्तर प्रदेश के लोग और कार्यकर्ता रैली में शामिल होने के लिए आएंगे। अब तक किसी रैली के लिए इतनी रेलगाड़ियां कभी बुक नहीं की गई।" विजय शंखनाद रैली के नाम से आयोजित मोदी की ये रैली लखनऊ के आशियाना इलाके स्थित रमाबाई अंबेडकर मैदान में होनी है।
वाजपेई ने कहा कि रैली में बाहर से आने वाले लोगों के लिए नाश्ते और खाने का इंतजाम किया गया है। दो लाख लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। ये पूछे जाने पर रैली में कितना पैसा खर्च होगा और ये पैसा आएगा कहां से? इस सवाल पर वाजपेई ने कहा, "रैली में कुल कितना खर्च हुआ इसका उत्तर मैं रैली के समापन के बाद ही दे सकूंगा। बाकी भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और रैली में कार्यकर्ताओं का ही पैसा खर्च होगा।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें