गोवा में आम आदमी पार्टी (आप) के चुनावी घोषणापत्र में अवैध खनन, कसिनो उद्योग और रियल एस्टेट का नियंत्रण मुख्य मुद्दा हो सकता है। यह जानकारी पार्टी के एक सदस्य ने दी। आप सदस्य राजेंद्र काकोडकर ने आईएएनएस को बताया कि पार्टी को मिले कई सुझावों में अधिकांश इन्हीं मुद्दों पर केंद्रित हैं। पार्टी लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में इन मुद्दों को शामिल करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि हम घोषणापत्र में समाधान को शामिल करने से पहले इन मुद्दों पर सालों से काम कर रहे विशेषज्ञों और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मांगों पर ध्यान देंगे।
गोवा में समुद्र तट से दूर पांच कसिनो चल रहे हैं और दर्जनों कसिनों समुद्र तट पर हैं, जिससे हर साल राज्य में हजारों जुआरी आते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन कसिनो को हटाने का वादा किया था, लेकिन 2012 में सत्ता में आने के बाद से अपने रुख से हट गई है। न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के अनुसार अवैध खनन का कारोबार 35,000 करोड़ रुपये का है, जो नौकरशाहों, राजनीतिज्ञों और खनन कारोबारियों के बीच संबंध का इशारा करती है। आप ने पहले ही फेसबुक पर सुझाव मंगवाए थे और इसके टाउनहॉल में बैठक कर लोगों से सीधे जुड़ने की कोशिश किए जाने की संभावना है।
काकोडकर ने कहा, ''हम लोकसभा चुनाव के लिए दो सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय घोषणापत्र के साथ राज्य का घोषणापत्र जारी करेंगे।'' आप ने गोवा के दोनों लोकसभा सीटों से उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें