तेलंगाना पर बवाल जारी है। मंगलवार को लोकसभा से अलग तेलंगाना बिल पास हो जाने के बाद आज इसे राज्यसभा में पेश किया जा सकता है। बिल पर राज्यसभा में भी हंगामा होना तय है। अलग तेलंगाना राज्य के लिए बिल पास हो जाने के बाद अब इस फैसले के खिलाफ विरोध और तेज हो गया है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी इस फैसले के खिलाफ आज अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। किरण रेड्डी ने कांग्रेसी विधायकों की बैठक अपने घर पर बुलाई है। इस बैठक के बाद किरण कुमार रेड्डी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। माना जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही मुख्यमंत्री अपने इस्तीफे का ऐलान कर देंगे। इस बीच अलग तेलंगाना के खिलाफ जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस ने आज आंध्र प्रदेश बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान हंगामे की आशंका है।
लोकसभा में तेलंगाना बिल पास होने से नाराज वाआईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी ने इसे देश के लिए काला दिन करार दिया। जगन मोहन ने कहा कि आज उन्होंने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह दिन दहाड़े लोकतंत्र की हत्या होती है। बिल पास होने के खिलाफ जगन ने आज आंध्र प्रदेश बंद का ऐलान किया है। उधर माना जा रहा है कि आंध्र के बंटवारे से नाराज मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी आज इस्तीफा दे देंगे। इस्तीफे के औपचारिक ऐलान से पहले उन्होंने विधायकों और कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है।
मंगलवार को लोकसभा में शोरगुल के बीच तेलंगाना बिल ध्वनि मत से पारित हो गया। सरकार ने बीजेपी को बिल पास करने के लिए अंतिम समय पर मना लिया। हालांकि बिल पर वोटिंग से पहले लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर सदन की कार्यवाही का प्रसारण रोक दिया गया था। लोकसभा के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए थे जिससे निलंबित सांसद सदन में प्रवेश कर हंगामा न खड़ा करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें