भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज देने की मांग को लेकर केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार को राज्य में एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया है। इसका रेल यातायात पर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है।
बिहार के कई रेलवे स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने पैसेंजर और एक्सप्रेस रेलगाडियां रोक दी हैं। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार बंद समर्थकों ने पटना में जनशताब्दी एक्सप्रेस को कई घंटे तक रोके रखा जबकि दरभंगा में बंद समर्थकों के पटरी पर उतर जाने के कारण दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को घंटों रूकना पड़ा। दानापुर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया।
बिहारशरीफ, आरा, दानापुर सहरसा रेलवे स्टेशनों में भी बंद समर्थक सुबह से ही रेल पटरियों पर उतर गए और रेल परिचालन बाधित कर दिया। इस बीच विभिन्न स्थानों पर 100 से ज्यादा भाजपा समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। इधर, भाजपा के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यकर्ता रेल रोको आंदोलन को लेकर पटरियों पर उतर गए हैं। मोदी ने गुरुवार को ही लोगों से रेल यात्रा नहीं करने का निवेदन किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें