बिहार विधानसभा में सोमवार दोपहर बाद राज्य सरकार वित्त वर्ष 2014-15 का बजट पेश करेगी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के बाद सतारूढ़ जनता दल-युनाइटेड का यह पहला बजट होगा। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक भोजनावकाश के तत्काल बाद बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण बजट लोकलुभावन होगा और सभी वर्गो को ध्यान में रखकर सभी को कुछ न कुछ रियायत देने की घोषणा की जाएगी।
बजट में व्यापारियों, युवाओं और निवेशकों के लिए नई योजनाओं और रियायतों की घोषणा होने की उम्मीद भी लोग लगाए बैठे हैं। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार इस बजट में घोषणा कर सकती है। इस बजट में योजना आकार लगभग 40 हजार करोड़ रुपये होने की संभावना जताई जा रही है। चालू वित्त वर्ष का योजना आकार 34 हजार करोड़ रुपये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें