स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को फिक्की के भारतीय राष्ट्रीय पुरस्कारों में गुरुवार को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया.
वर्ष में चमकदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु को जबकि क्रिकेटर युवराज सिंह को वर्ष का प्रेरणादायी खिलाड़ी चुना गया.
दीपिका ने जुलाई 2013 में कोलंबिया के मेडलिन में विश्व कप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने सितंबर में फिटा तीरंदाजी विश्व कप में रजत पदक हासिल किया. यह विश्व कप में उनका तीसरा रजत पदक था.
रानी रामपाल को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ वापसी और बलदेव सिंह को सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार मिला. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम भी चुना गया. देवेंद्र झाझरिया को वर्ष का परा खिलाड़ी चुना गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें