गैस की बढ़ी कीमतों वाले मामले में दर्ज एफआईआर पर पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि उनके और दूसरों के खिलाफ दर्ज एफआईआर संविधान के खिलाफ है। वीरप्पा मोइली ने कहा कि केजरीवाल के कहने पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जो मामला दर्ज किया है वो संविधान के खिलाफ है।
गौरतलब है कि केजरीवाल ने गैस की बढ़ती कीमतों में एक बड़े खुलासे का दावा किया था। बढ़ी कीमतों के लिए केजरीवाल ने कहा था कि रिलायंस ने साजिश के तहत दाम बढ़ाए और कुछ मंत्रियों की इसमें मिलीभगत थी। इस मामले पर उनके आदेश के बाद एंटी करप्श्न ब्यूरो ने मुकेश अंबानी, वीरप्पा मोइली और कुछ दूसरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें