भाजपा की पहली सूची जारी , नागपुर से लड़ेंगे गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

भाजपा की पहली सूची जारी , नागपुर से लड़ेंगे गडकरी

लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 54 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी नागपुर व लोकसभा में उपनेता गोपीनाथ मंडे बीड़ से उम्मीदवार होंगे। गडकरी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेगे। सूची में महाराष्ट्र से 17, पश्चिम बंगाल से 17, उड़ीसा से 6, जम्मू-कश्मीर से 5, गोवा से 2, हिमाचल प्रदेश से तीन, मणिपुर से दो व अरुणाचल प्रदेश से 2 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की लगभग दो घंटे चली बैठक में उत्तर प्रदेश व बिहार के बारे में बाद में उम्मीदवार तय करने का फैसला किया गया। जिन राज्यों ने एक नाम तय कर भेजे थे, उनकी घोषणा की गई है।

सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड की पांच में से तीन सीटों पर ही लगभग आधा घंटा चर्चा हुई, लेकिन नामों की घोषणा रोक ली गई। यहां पर युवा उम्मीदवार उतारे जाने के मुद्दे का पेंच फंसा हुआ है। सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार कांगड़ा व अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से टिकट दिया गया है। पहली सूची में दो मुसलमान ( दोनों कश्मीर), एक इसाई, एक जैन, छह अनुसूचित जाति, छह जनजाति व दो महिलाओं को टिकट दिए गए हैं। सूची के अनुसार महाराष्ट्र में नागपुर गडकरी, बीड  से मुंडे, मुंबई उत्तर पूर्व से किरीट सोमैया तथा पार्टी उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को कांगडा से उम्मीदवार बनाया है।

राष्ट्रीय महासचिव और केन्द्रीय चुनाव समिति के सदस्य थावरचंद गहलौत ने बैठक के बाद बताया कि समिति की अगली बैठक 8 मार्च को होगी जिसमें कुछ और राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जायेगा। आज की बैठक में उत्तराखंड के उम्मीदवारों के बारे में भी फैसला होना था लेकिन इन पर विचार नहीं हो सका। पश्चिम बंगाल की बारासात सीट से विश्व विख्यात जादूगर पी सीसरकार जूनियर, दमदम से पूर्व मंत्री तपन सिकदर, कोलकाता उत्तर से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा, उडीसा की सुंदरगढ़ सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री जुएल ओरांव को टिकट दिया गया है। पार्टी ने  हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, शिमला सुरक्षित सीट से विरेन्द्र कश्यप को दोबारा मैदान में उतारा है।
महाराष्ट्र के रावेर से हरिभाऊ जावले, अकोला से संजय धोतरे, चन्द्रपुर से हंसराज अहीर, जालना से राव साहेब दानवे पाटिल, डिंडोरी से हरीश चंद्र च्वहाण को दोबारा टिकट दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: