अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल


 भाजपा के साथ अपना करीब तीन दशक पुराना संबंध समाप्त करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला ने गुरुवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। इस मौके पर उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सेवा करने का उनका वादा और कुछ नहीं बल्कि सफेद झूठ है।


कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने करुणा शुक्ला का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि शुक्ला का कांग्रेस में शामिल होने का एक प्रतिकात्मक मूल्य है, क्योंकि शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति की मूल्य व्यवस्था को लेकर पली बढ़ी है जिसने भाजपा को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उन्होंने उस दल से इस लिए नाता तोड़ लिया, क्योंकि हाल के वर्षों में वह खराब संस्कृति से ग्रसित हो गया है।

63 वर्षीय करुणा शुक्ला पहली बार 1993 में भाजपा विधायक चुनी गयी थी। वह पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थीं और हाल के दिनों में उन्होंने कई मौकों पर खुलेआम भाजपा नेतृत्व खासकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह की आलोचना की थी। उन्होंने पिछले साल 25 अक्टूबर को यह आरोप लगाते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी सत्ता की राजनीति की गिरफ्त में है । पिछले कुछ समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाये जा रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: