लोजपा के विधायक जाकिर हुसैन का पार्टी से इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

लोजपा के विधायक जाकिर हुसैन का पार्टी से इस्तीफा

बिहार में अररिया विधान सभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के विधायक जाकिर हुसैन ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हुसैन ने यहां बताया कि उन्होंने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे से भटक गये हैं और इस कारण ही उन्होंने इस्तीफा दिया है।

बिहार विधानसभा में लोजपा के एक मात्र विधायक जाकिर हुसैन ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर आरोप लगाया कि पासवान अपनी सुख-सुविधा और परिवार के लिए साम्प्रदायिक शक्तियों से हाथ मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पासवान सामाजिक न्याय के पैरोकार रहे हैं और दबे-कुचले की आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए अब वह साम्प्रदायिक शक्तियों की गोद में बैठने को तैयार हो गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: