पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को महाराष्ट्र सरकार सम्मानित करने की योजना बना रही है। हालांकि इसमें तीन महीने का समय लग सकता है। राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री के अनुसार, प्रदेश सरकार ने सचिन को सम्मानित करने की रूपरेखा तैयार करने के मकसद से एक सात सदस्यीय समिति गठित की है। सचिन ने गत नवंबर में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। मंत्री ने बताया कि सम्मान समारोह आयोजित करने में दो से तीन महीने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव करीब होने की वजह से अभी सम्मान समारोह आयोजित करना संभव नहीं है। इसके अलावा सरकार की पूर्व निर्धारित व्यस्तता भी है क्योंकि मंत्रिमंडल की नियमित बैठकें पहले से तय हैं। मंत्री ने कहा कि अभी तक तारीख तय नहीं की गई है। उनसे संपर्क करने के बाद हम दिन और समय देखेंगे।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण और उप मुख्यमंत्री अजित पवार समिति के संरक्षक हैं जबकि इसकी अध्यक्षता खेल और युवा कल्याण मंत्री करेंगे। गौरतलब है कि हाल में ही सचिन को राष्ट्रपति भवन में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें