गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे तथा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश की राजधानी नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में अन्ना ने कहा, वह समाज को लेकर ममता बनर्जी के विचारों का समर्थन करते हैं, उनकी पार्टी का नहीं। उधर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा, भारत का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह लोकसभा चुनावों के बाद ही तय होगा।
मैंने हमेशा देश को खुद से पहले रखा, ममता बनर्जी के रूप में मुझे दूसरा व्यक्ति मिला है जो मेरी तरह सोचता है। वह ऐसी पहली राजनेता हैं, इसलिए उनका समर्थन कर रहा हूं। वह भी एक मुख्यमंत्री के रूप में आरामदायक घर ले सकती थीं, लेकिन वह छोटे घर में रहती हैं और उन्होंने कार नहीं ली है। जब मैंने राष्ट्रीय महत्व के 17 मुद्दों पर एक चिट्ठी लिखी थी, ममता बनर्जी एकमात्र मुख्यमंत्री जिन्होंने उसका उत्तर दिया।
ममता जी ऐसी नेता हैं, जो समझती हैं कि बलिदान के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता, मैं उनकी विचारधारा का समर्थन करता हूं। जब तक गांवों के विकास के बारे में नहीं सोचेंगे, हम तरक्की नहीं कर सकते। ग्राम सभाओं के सशक्त किया जाएगा। हमारे देश में नदियां-तालाब बेच दिए जाते हैं। इसे रोकना होगा, यह तरक्की नहीं विध्वंस है। किसानों की जमीन छीनने की कोशिश हो रही है। 2014 के आम चुनाव ममता के लिए प्रचार करूंगा। समाज और देश की खातिर ममता दीदी का समर्थन करता हूं। ममता ने पूरा जीवन समाज सेवा में लगाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें