संप्रग सरकार के अंतिम बजट को खारिज करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है और केवल संप्रग सरकार की पिछली 10 वर्ष की उपलब्धियों को गिनाने का काम किया गया है।
मायावती ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने (चिदंबरम) हालांकि इसे चुनावी बजट बनाने का प्रयास किया, लेकिन इससे उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ चीजें सस्ती करने और कुछ रियायतों विशेष तौर पर छात्र ऋण के बारे में घोषणाएं कीं।
उन्होंने कहा कि इसका मकसद मध्यम वर्ग के वोट को अपनी ओर आकर्षित करना है, लेकिन इन घोषणाओं से मध्यम वर्ग को कोई फायदा नहीं होगा। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि चार महीने के लिए पेश किये गए अंतरिम बजट में कुछ भी ठोस बात नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें