कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सलमान खुर्शीद के नरेंद्र मोदी पर दिए बयान से नाराज हैं। आज राहुल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि वो सलमान के बयान का समर्थन नहीं करते हैं। खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में एक सभा में गुजरात दंगे रोक पाने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए मोदी को नपुंसक कहा था। खुर्शीद के इस बयान पर भारी हंगामा मचा था और बीजेपी ने भी जवाबी हमला बोलते हुए उनसे माफी की मांग की थी।
दरअसल, फर्रूखाबाद में एक सभा में केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एक बार फिर भाषा की मर्यादा भूल गए। बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए खुर्शीद ने उन्हें नपुंसक बता डाला। 2002 के दंगों में नरेंद्र मोदी की नाकामी का सवाल उठाते हुए खुर्शीद ने कहा कि जब लोग मारे जा रहे थे तो आप उनकी रक्षा नहीं कर पाए। बिना नरेंद्र मोदी का नाम लिए खुर्शीद ने कहा कि आपकी एक मंत्री माया कोडनानी लोगों को मरवा रही थीं। तब आप क्या कर रहे थे। उन्हें तो सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट नहीं मिली।
खुर्शीद ने कहा कि हम आप पर लोगों की हत्या का आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो। तुम हत्यारों को नहीं रोक पाए। पुलिस और कोर्ट का सहारा लेकर तुम बच नहीं सकते। सिख दंगों पर कांग्रेस का बचाव करते हुए खुर्शीद ने कहा कि हमने उसके लिए सिख समुदाय से माफी मांगी। सिख समुदाय के व्यक्तियों को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और सेनाध्यक्ष बनाकर उनके जख्मों पर मरहम लगाया। आपने अब तक क्यों नहीं माफी मांगी।
सियासी बवाल मचने के बाद भी खुर्शीद ने अपने बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया था। बीजेपी के तमाम हमलों के बावजूद सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी को नपुंसक नहीं कहूं तो क्या कहूं। सलमान खुर्शीद ने कहा कि क्या गुजरात दंगों पर बीजेपी और राजनाथ सिंह पूरे देश के माफी मांगेंगे। और वो सिर्फ मुस्लिमों से माफी क्यों मांग रहे हैं, उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। मोदी को स्वीकार करना चाहिए कि गुजरात में जानबूझकर दंगा हुआ या फिर मान लें कि वो कमजोर थे और स्थिति को संभालने लायक नहीं थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें