पूर्वी दिल्ली से राजमोहन गाँधी होंगे आप के उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2014

पूर्वी दिल्ली से राजमोहन गाँधी होंगे आप के उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 उम्मीदवारों के नाम है और इसके साथ ही 'आप' अब तक 50 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके साथ ही पार्टी ने घोषणा की है कि अगले 5 दिनों में बाकी प्रत्याशियों के नाम साइट पर डाल दिए जाएंगे। पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि घोषित प्रत्याशियों में से किसी के भी खिलाफ कोई गंभीर आरोप पाए गए तो पार्टी उम्मीदवारी वापस ले लेगी।

ईस्ट दिल्ली से 'आप' महात्मा गांधी के पोते राजमोहन गांधी को चुनाव लड़ाएगी। आज की लिस्ट में दिल्ली के लिए एक ही नाम है। मंगोलपुरी की विधायक राखी बिड़ला का नाम इस लिस्ट में नहीं है। वैसे, पार्टी दिल्ली से लोकसभा की दो सीटों चांदनी चौक और वेस्ट दिल्ली से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, 'आप' हिसार से युद्धवीर सिंह, रोहतक से नवीन जयहिंद, सोनीपत जयसिंह ठेकदार, सिरसा से पूनम चंद रत्ती और कुरुक्षेत्र से बलविंदर कौर को उम्मीदवार बनाया गया है।

ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती रही है। कांग्रेस सांसद संदीप दीक्षित इस इलाके से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं। पिछली बार सीधे मुकाबले में उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी प्रत्याशी चेतन चौहान को हराया था। संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस संदीप दीक्षित को इसी क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़वाएगी। बीजेपी ने भी अभी तक इस सीट के लिए किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं: