राजनाथ सिंह ने पिछली गलतियों के लिए मुसलमानों से माफी मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

राजनाथ सिंह ने पिछली गलतियों के लिए मुसलमानों से माफी मांगी

लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही भाजपा अब मुसलमानों को साथ लेने की तमाम कोशिशों में जुट गई है। मुसलमानों को लुभाने के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मुस्लिम समाज से पूर्व में हुई किसी भी भूल के लिए माफी मांगी है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने धर्म के आधार पर देश के विभाजन से लेकर मुसलमानों की खस्ता हालत के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

मुस्लिम नेताओं की उपस्थिति में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर हमसे कभी कोई गलती हुई हो तो हमें माफ करें। राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा वैसी पार्टी नहीं है, जैसा उसे बताया जा रहा है। राजनाथ के इस बयान में चाहे गुजरात दंगों का नाम न आया हो, मगर उनका इशारा समझना मुश्किल नहीं था। राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते गुजरात दंगों के लिए मोदी को बदनाम किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: