कांग्रेस ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ओपिनियन पोल पर प्रतिबंध लगाए जाने चाहिये। कांग्रेस नेता अजय माकन ने आरोप लगाया है कि ओपीनियन पोल में काले धन का उपयोग होता है।कुछ पार्टियां इसमें काले धन का उपयोग कर रही हैं।इन पोल का कोई सही आधार नहीं है।अपने पक्ष में माहौल बनाने इन्हें प्रायोजित कराया जाता हैै। आए दिन विभिन्न चैनलों पर दिखाए जा रहे इन ओपीनियन पोल पर प्रतिबंध लगाने कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखित अनुरोध किया हैं। स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे के बाद कांग्रेस का दावा और पुख्ता हुआ है।
गौरतबल है कि एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस चैनल का दावा है कि सर्वे करने वाली वंâपनियां पैसों के लिए नतीजों में उलटफेर करती हैं। समाचार चैनल ने दावा किया कि स्टिंग ऑपरेशन ने सर्वे करने वाली ११ एजेंसियों का पर्दाफाश किया है। चैनल का कहना है कि यह ऑपरेशन मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया है। इसका पूरा विवरण चुनाव आयोग को भी उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि चैनल ने किसी राजनीतिक दल या खास सर्वे के बारे में जिक्र नहीं किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें