एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ के आरोपों का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शबीर अहमद खान ने खुद को निर्दोष बताते हुए गुरुवार को कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच में पूरा सहयोग किया जायेगा।
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की श्रीनगर शाखा ने कल खान को पुलिस जांच अधिकारी (आईओ) के समक्ष आज शाम तक पेश होने का निर्देश दिया था, जिसके बाद वह जम्मू से यहां आये हैं। हालांकि अदालत ने पुलिस को खान को गिरफ्तारी किये जाने की स्थिति में 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का निर्देश भी दिया है।
जम्मू से यहां पहुंचते ही खान ने पत्रकारों से कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मुझे जरूर न्याय मिलेगा। मैं भगोड़ नहीं हूं। मैं उन दिनों के दौरान अपने लोगों के साथ था। उन्होंने कहा कि मैंने जमानत के लिए अर्जी दी है जोकि मेरा अधिकार है और मुझे न्याय मिलने की पूरी उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें