सुब्रत रॉय ने लखनऊ में किया आत्मसमर्पण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

सुब्रत रॉय ने लखनऊ में किया आत्मसमर्पण

खुद को सहारा इंडिया परिवार का प्रबंध कार्यकर्ता और मुख्य अभिभावक कहने वाले समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय  ने लखनऊ में सरेंडर कर दिया है। उन्‍होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी। उन्‍होंने कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती वारंट रद्द करने के लिए याचिका दी थी। उन्‍होंने कहा था कि तीन मार्च तक उन्‍हें बीमार मां के साथ रहने की इजाजत दी जाए। कोर्ट ने इस पर आज सुनवाई करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उनके वकील ने बताया कि रॉय ने लखनऊ में सरेंडर कर दिया है। उन्‍हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को यूपी पुलिस की स्पेशल टीम रॉय को गिरफ्तार करने के लिए अरेस्ट वारंट लेकर सहारा शहर पहुंची थी।पुलिस ने सहारा शहर सहित उनके घर पर करीब ढाई घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया, लेकिन सुब्रत रॉय नहीं मिले। परिवार के सदस्यों ने भी उनके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। इसी बीच सुब्रत रॉय की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में माफीनाम दायर करके वारंट रद्द करने की गुजारिश की गई है। इसे मानने से कोर्ट ने साफ मना कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, सुब्रत रॉय गुरुवार की सुबह तक अपने घर पर ही थे, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए अंडर ग्राउंड हो गए हैं। पुलिस उनकी मां से भी मिली। पुलिस ने जब परिजनों से सुब्रत रॉय के बारे में पूछा तो वे कुछ भी बताने से इंकार कर गए। पुलिस खाली हाथ वापस लौट आई। ऐसे में यह सवाल उठाना लाजमी है कि अपनी बीमार मां की वजह से कोर्ट में पेश नहीं होने वाले सहारा श्री आखिर पुलिस के जाते ही कहां गायब हो गए।

सर्च ऑपरेशन टीम का नेतृत्व कर रहे गोमतीनगर थाना इंचार्ज अजित सिंह चौहान के मुताबिक, सहारा शहर में सर्च के दौरान सुब्रत राय नहीं मिले। उनकी मां से मुलाक़ात हुई है। वह घर में ही बने अस्पताल के बेड पर लेटी हुई थीं। परिवार के लोगों से पूछताछ की गई। उन्होंने सुब्रत रॉय के लोकेशन के बारे में कुछ भी नहीं बताया। उनका कहना था कि वह उनके संपर्क में नहीं हैं। 

एसपी टीजी के नेतृत्व में सुब्रत रॉय को खोजने के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। पहली टीम चार बजे सहारा शहर में ढाई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद खाली हाथ लौट आई। एसपी टीजी हबीबुल हसन ने बताया कि अब तक सिर्फ एक टीम सहारा शहर गई थी, जबकि दो टीमें सहारा हॉस्पिटल और उनके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी कर रही हैं। 

बताते चलें कि सुब्रत रॉय तय समय पर सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को 4 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। हालांकि सहारा श्री ने अर्जी लगाकर कहा है कि उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं है इसके चलते वह पेश नहीं हो पाए। लेकिन साफ है कि रहस्यमय कारोबारी समूह के तौर पर देखे जाने वाले सहारा ग्रुप के लिए मुश्किलें अब और भी बढ़ सकती है। 

मंगलवार को ही सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट यूपी पुलिस को मिल गया था। वारंट मिलते ही पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक हुई, उसके बाद एक स्पेशल टीम गठित करके सुब्रत रॉय की तलाश में सहारा शहर भेज दिया गया।

एसएसपी प्रवीन कुमार ने बताया कि लखनऊ पुलिस को सुब्रत रॉय के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट का ईमेल मिला।उसी आधार पर कार्रवाई की जा रही है। गोमती नगर के एसपी ट्रांस गोमती हबीबुल हसन, क्षेत्राधिकारी विद्यासागर मिश्र और एसओ गोमतीनगर अजीत सिंह चौहान को बुलाकर मामले की समीक्षा करके टीम गठित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: