- शिक्षा के निजीकरण-व्यवसायीकरण एवं छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर 2 मार्च को सड़क पर उतरेगें छात्र
औरंगाबाद, 28 फरवरी 2014। एआईएसएफ की औरंगाबाद जिला कमिटि 2 मार्च को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने को लेकर आहूत बिहार बंद का समर्थन करेगी। शिक्षा के व्यवसायीकरण-निजीकरण एवं जनवादी तरीके से राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर 2 मार्च को एआईएसएफ के छात्र सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेगें। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में संगठन के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह् जिला सचिव प्रिंस कुमार ने कहा कि बिहार पिछडा प्रदेश है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में विकास तेजी होगा। संगठन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के पक्ष में हैं। इस कारण से 2 मार्च को जदयू, भाकपा, माकपा द्वारा आहूत बिहार बंद का समर्थन करेगी। इस दिन एआईएसएफ के शिक्षा के व्यवसायीकरण-निजीकरण एवं सभी विश्वविद्यालयों छात्र संघ चुनाव कराने की मांगों के साथ बिहार बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरेगी।
जिला सह् सचिव भूलन कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार बिहार की जनता का उपेक्षा कर रही है। यही कारण है कि कांग्रेस ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा के निजीकरण व बजारीकरण को हमेशा बढ़ावा दिया है। कांग्रेस की छात्र-युवा विरोधी चरित्र को एआईएसएफ उजागर करेगा और 2 मार्च को बिहार बंद में शामिल होकर कांग्रेस की बिहार एवं छात्र-युवा विरोधी नितीयों का विरोध करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें