आम चुनाव से पहले सरकार का अंतिम और अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि अनुसूचित जाति उप-योजना के लिए 48,638 करोड़ रुपये और जनजातीय उप-योजना के लिए 30,726 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। चिदंबरम ने कहा कि यदि इनमें कहीं कोई कमी रहती है तो इसे नियमित बजट को प्रस्तुत करते समय दूर किया जा सकता है।
मंत्री ने यह भी बताया कि महिलोन्मुखी बजट के लिए 97,533 करोड़ रुपये और बाल बजट के लिए 81,024 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो आवंटनों में आवश्यक संशोधन के लिए व्यय बजट में काफी गुंजाइश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें