बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 फ़रवरी 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (17 फरवरी )

डूंडासिवनी वारदात में मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए कृषि मंत्री बिसेन ने दिये 10-10 हजार रु., घायल दीपांशु के बेहतर ईलाज के निर्देश
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने 16 फरवरी को ग्राम डूंडासिवनी में एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियारों से किये गये हमले में मृत दो व्यक्तियों की अंत्येष्टि के लिए 10-10 हजार रु. की राशि दी है। उन्होंने इस वारदात में घायल सितेन्द्र गौतम के चार वर्षिय पुत्र दीपांशु का अच्छे से अच्छा ईलाज करने के निर्देश दिये है। आवश्यक होने पर उसे नागपुर में भर्ती करने कहा है। दीपांशु के ईलाज पर जो भी खर्च आयेगा उसे मंत्री श्री बिसेन ने स्वयं वहन करने की बात कही है। कृषि मंत्री श्री बिसेन 16 फरवरी को जबलपुर जाने के लिए बालाघाट से निकले थे। चांगोटोला के पास पहुंचने पर उन्हें ग्राम डूंडासिवनी में हुई वारदात के बारे में पता चला तो वे घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बालाघाट वापस हो गये और जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों से मिले। मंत्री श्री बिसेन ने जिला चिकित्सालय में डाक्टर्स को सभी घयलों का अच्छे से अच्छे से उपचार करने के निर्देश दिये। सभी घायलों को अस्पताल से दवायें आदि नि:शुल्क देने के निर्देश दिये। इस वारदात में घायल चार वर्षिय बालक दीपांशु की नाजुक हालत पर उसे तत्काल मीताली अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया। मंत्री श्री बिसेन ने इस वारदात में मृत एवं घायलों को रेडक्रास से 10-10 हजार रु. की सहायता राशि देने कहा है। श्री बिसेन ने कहा है कि इस घटना के दोषी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी और उसे बख्शा नहीं जायेगा। इस घटना के पीड़ित लोगों के साथ प्रशासन खड़ा है और उन्हें हर संभव मदद की जायेगी। 

21 से 23 फरवरी तक भारत निर्माण जनसूचना अभियान का आयोजन, नि:शक्तजनों को होगा सहायक उपकरणों का वितरण
पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार, भोपाल द्वारा आगामी 21 से 23 फरवरी 2014 तक बालाघाट में भारत निर्माण जन सूचना अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में केन्द्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभाग अपने स्टाल लगाकर जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनता को देंगें। तीन दिनों तक चलने वाले अभियान के दौरान नि:शक्तजनों को ट्राईसिकल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी एवं अन्य सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगें। इस अभियान में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। 

34 केन्द्रों पर किया गया साइंस सर्किल आकलन परीक्षा का आयोजन, 4504 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
balaghat news
साइंस सर्किल म. प्र. द्वारा  कनिष्ठ / वरिष्ठ संयुक्त आकलन परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी 2014 को जिले के 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई जिसमें 4504 परीक्षार्थीयों नें भाग लिया। कनिष्ठ  संयुक्त आकलन परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र विज्ञान एवं द्वितीय प्रश्नपत्र गणित का एवं वरिष्ठ संयुक्त आकलन परीक्षा में प्रथम प्रश्नपत्र भौतिक-रसायन एवं द्वितीय प्रश्नपत्र गणित / जीवविज्ञान का परीक्षार्थियों द्वारा हल किया गया। परीक्षा के उत्कृष्ट प्रबंधन की सराहना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा की गई। साइंस सर्किल म. प्र. के सचिव डॉ. युवराज राहंगडालें ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा हाल में परीक्षा पध्दति से परिचित कराना, उनमें आत्मविश्वास बढाना तथा विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करानें का प्रयास किया गया। अतिशीघ्र इस परीक्षा के परीक्षाफल एवं अंकसूचि साइंस सर्किल के वेबसाइट पर जारी की जावेगी तथा चयनित 200 छात्रों को साइंस सर्किल द्वारा पुरस्कार, प्रमाणपत्र एवं केरियर गाइडेंस की सुविधा प्रदान की जावेगी तथा भव्य कार्यक्रम में सम्मानित कर प्रोत्साहन का महत्वपूर्ण कार्य किया जावेगा। परीक्षा संचालन में साइंस सर्किल के सभी सदस्यों का प्रेक्षक के रूप  महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ । परीक्षा केन्द्रों के संस्था प्रधान एवं समस्त स्टॉफ द्वारा आकलन परीक्षा के प्रथम आयोजन पर सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राही की सूची वेवसाईट पर उपलब्ध
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के चिन्हांकन की प्रक्रिया के अंतर्गत दावा आपत्ति आमंत्रण एवं निराकरण की प्रक्रिया क्रियाशील है । जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री रश्मि साहू ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा इस संबंध में समस्त जानकारी विभाग की वेबसाईट www.nfsa.samagra.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है । कोई भी व्यक्ति इस वेबसाईट पर जाकर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत अपनी पात्रता के संबंध में यथा वह किस श्रेणी के अंतर्गत चिन्हांकित है, किस राशन की दुकान से जुड़ा हुआ है आदि समस्त जानकारी प्राप्त कर सकता है एवं वांछित संशोधन संबंधित जनपद/नगरीय निकाय के माध्यम से करवा सकता है ।

20 फरवरी को मंडी समिति की बैठक

आगामी 20 फरवरी को कृषि उपज मंडी समिति बालाघाट की बैठक का आयोजन किया गया है। यह बैठक मंडी कार्यालय कक्ष गोंगलई में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। इस बैठक में वर्ष 2014-15 का वार्षिक बजट सदस्यों के समक्ष चर्चा के लिए रखा जायेगा।  बैठक में माह अगस्त 2013 से रियायती दर पर भोजन की सुविधा के लिए किसानों को जारी कूपन की भुगतान राशि का 50 प्रतिशत अनुदान प्राप्त करने प्रस्ताव भेजने, नवीन मंडी प्रांगण गोंगलई में एक हजार मिट्रीक टन क्षमता के गोदाम के फर्शीकरण एवं मंडी की केंटीन, बैंक, कृषक विश्राम शेड एवं शौचालय की नीलामी करने के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा बैठक में अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा की जायेगी। मंडी समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित होने के लिए सूचना भेज दी गई है। 

नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सम्मेलन का आयोजन, निष्पक्ष मतदान की दिलाई गई शपथ

balaghat news
नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधाव में 15 फरवरी 2014 को स्थानीय कमला नेहरू सभाकक्ष में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मलय चक्रवर्ती पूर्व जिला योजना अधिकारी बालाघाट, अध्यक्षता श्री राजा सोनी डायरेक्टर बी.टी.बी. बालाघाट ने की। कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री अनूप सिंह बैस, रमेश पारधी, श्रीमती मंजू बोरकर, श्री मनीष चौरसिया, सुकुंद रनगिरे, दिग्विजय सिंह ठाकर, श्री सी आर जंघेला रहे । साथ ही अजय ठाकुर, भूपेन्द्र डहाके, नवीन श्रीवास, श्री रीमेंद्र पटले, श्रीमती नीमा पांडे, श्रीमती मिथलेश गोंडाने, श्रीमती सुनीता मिश्रा, सुश्री हाफिजा मिर्जा, श्रीमती प्रमिला पटले, श्रीमती बेला बिसेन, श्री आरिफ हुसैन, श्री सुरेश लांजेवार, श्री हंस लाल बिसेन, श्री खोब्रगढे सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों की  प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया । अतिथियों के स्वागत के उपरांत कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्री सी. आर. जंघेला ने बताया कि मुख्यालय दिल्ली के निर्देशानुसार प्रति वर्ष नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा देश भर में प्रत्येक केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। जिसमें विभिन्न ग्रामों से आये युवा मंडल के सदस्यगण अपने अपने क्षेत्र में संचालित रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों से परस्पर एक दूसरे से अवगत कराया जाता है ताकि अन्य युवा मंडल प्रेरणा लेकर देश की मुख्य धारा से जुडकर सकारात्मक भावना से कार्य कर सकें । इस अवसर पर जिले के समस्त दसों विकासखंडों से भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में उपस्थित श्री मलय चक्रवर्ती पूर्व जिला योजना अधिकारी ने युवाओं से कहा कि युवा होने का मापदंड आयु नहीं सोच होती है । श्री राजा सोनी एवं श्री अनूप बैस ने युवाओं से कहा कि हम भले ही राजनीति करते हैं लेकिन समाज के विकास व युवाओं के हित के लिये हम सदैव अग्र पंक्ति में रहते हैं । साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के गतिविधियों से जिले के युवाओं में व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास व नेतृत्वकारी भावनाओं का विकास हुआ है वहीं महिलाओं में स्वावलंबन एवं सशक्तीकरण हुआ है कहा । इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत उत्पाद की आकर्षक युवा कृति प्रदर्शनी लगाई गई । कार्यक्रम के दौरान 55 युवा मंडलों को खेल सामग्रियों का वितरण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को आगामी आम चुनाव में निष्पक्ष, बिना प्रलोभन, बिना दबाव के मतदान किये जाने की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त एनवायसी स्वयंसेवक, युवामंडल महिला मंडल, मेंटर यूथ क्लब के पदाधिकारीगण एवं नेहरू युवा केन्द्र से जुडे समाजसेवियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ । समस्त कार्यक्रम का संचालन श्री अजय ठाकुर व आभार प्रदर्शन श्री राजेन्द्र नगपुरे के द्वारा किया गया । अंत में राष्ट्रगीत के गायन के पश्चात कार्यकम का समापन किया गया ।

मगरदर्रा में 26 फरवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन
मुख्यमंत्री कन्या योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मगरदर्रा में गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन एवं श्रमिक सवर्ग की योजनाओं के अर्न्तगत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह लायक कन्या, विधवा, परित्यकतता के विवाह के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने जनपद पंचायत बालाघाट की ग्राम पंचायत मगरदर्रा में 26 फरवरी को दिन के 1.00 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है । आम लोगों तथा क्षेत्रीय स्वेच्छिक संस्थाओं, सामाजिक कार्याकर्ताओं से अपील की गई है कि वे सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाली कन्याओं एवं लड़कों को सयुक्त रूप से पंजीयन के लिए निर्धारित प्रपत्र परिशिष्ट(1) में आवेदन संबंधित निकाय को 22 फरवरी 2014 तक प्रस्तुत करें । आवेदन पत्र जनपद पंचायत बालाघाट एवं ग्राम पंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय में उपलब्ध होगे । पात्रता की शर्ते संबंधित जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय पर देखी जा सकती है । विवाहित जोड़ों को 16 हजार रु.की गृहस्थी की सामग्री एवं 6000 रु. की एफ.डी.आर. वधु के नाम से दी जायेगी। 

चना फसल को कटुआ इल्ली एवं घेटी छेदक कीट से बचाव हेतु सामयिक सलाह

चना रबी की प्रमुख फसल है और बालाघाट जिले में चना फसल लगभग 18 हजार 700 हेक्टर में लगाई गई है। फसल स्थिति अच्छी है, तापमान की अनिश्चितता के कारण कृषकों द्वारा जानकारी दी गई है कि कठुआ इल्ली द्वारा चना फसल की क्षति पहुंचाई जा रही है। जिससे उत्पादन में कमी आने की संभावना है। चना फसल को कीटव्याधि से बचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा जिले के किसानों को सामयिक सलाह दी गई है।उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया ने बताया कि चना उत्पादक कृषक खेतों की सतत निगरानी करना चाहिए एवं खेतों में टी आकार की 20-25 खुटिया प्रति एकड़ अवश्य लगाना चाहिए। क्योंकि इस तापमान में बदलाव होने से इल्ली आने की संभावनाएँ अधिक हैं। खुटियां गाड़ने से इस पर पक्षी बैठेंगे एवं चने की इल्ली (हेलियोथिस आर्मिजोरा) को पक्षी खाकर नष्ट कर देंगे। जिससे फसल का बचाव होगा। यदि प्रति वर्ग मीटर 3 से अधिक इल्लियां हो तो एन.पी.व्ही. वायरस 100 (एल.ई. प्रति एकड़) मात्रा का छिड़काव करें या फिर ट्रायजोफास 30 मिली./15 लीटर पानी प्रति पम्प के मान से छिड़काव सुबह या शाम को अवश्य करें। किसानों को सलाह दी गई है कि चने के खेतों में पौधे सूखने की समस्या देखी जा रही हो तो, जहाँ पर पौधे सूख रहे है, उन जगहों पर कॉपर आक्सीक्लोराइड 2 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर स्प्रे पम्प का नोजल ढीला कर जमीन में सिंचन करें। अथवा कार्बेन्डाजिम 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर भूमि में सिंचन करें। फेरोमोन प्रपंच 10-12 प्रति हेक्टर की दर से जगह लगाने पर प्रौढ़ नर कीटो को आकर्षित कर नष्ट करें। प्रकाश प्रपंच का उपयोग कर भी प्रौढ़ कीटों को आकर्षित कर नष्ट करें। कीटों का भयंकर प्रकोप होने पर अर्थात कीट संख्या आर्थिक क्षति स्तर पार होने की दशा में कीटानाशी का प्रयोग करना चाहिये। इन्डोक्सार्काब 14.5 एस.सी का 500 मि.ली. या इमेमेक्टीन बेज्जोएट 5ःजी का 200 ग्रा/प्रति हेक्टर को लगभग 400-500 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। भुरकाव हेतु फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत चूर्ण का 25 किलो/हेक्टर भुरकाव करें।

ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन

बालाघाट । मु�यमंत्री कन्या योजना के तहत ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन एवं श्रमिक सवर्ग की योजनाओं के अर्न्तगत  ंजीकृत हितग्राहियों के  रिवार की विवाह लायक कन्या, विधवा,  रित्यकतता के विवाह हेतू आर्थिक सहायता उ लब्ध कराये जाने हेतू जन द  ंचायत बालाघाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में 26 फरवरी को दिन के 1.00 बजे से मुख्यमंत्री कन्यादान सामूहिक विवाह का आयोजन रखा गया है । आम लोगों तथा क्षेत्रीय स्वेच्छिक संस्थाओं, सामाजिक कार्याकर्ताओं से अ ील की जाती है कि वे सामूहिक विवाह में सि�मलित होने वाली कन्याओं एवं लड़को को सयुंक्त रू  से  ंजीयन हेतू निर्धारित  ्र त्र  रिशिष्ट(1) में आवेदन संबंधित निकाय को 22 फरवरी 2014 तक  ्रस्तुत करें । आवेदन  त्र जन द  ंचायत बालाघाट एवं ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय में उ लब्ध होगे ।  ात्रता की शर्ते संबंधित जन द  ंचायत, ग्राम  ंचायत मगरदर्रा में कार्यालयीन समय  र देखी जा सकती है । शासन द्वारा  ्रावधानित रू या 16000 की गृहस्थी की सामग्री एवं 6000 रू या का एफ.डी.आर. वधु के नाम से दिया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: