बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (26 फरवरी )

कृषि मंत्री श्री बिसेन का दौरा कार्यक्रम
म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन का 27 फरवरी को बालाघाट आगमन हो रहा है। श्री बिसेन 27 फरवरी को प्रात: 8 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेंगें और दोपहर 12 बजे बालाघाट पहुंचंगे। श्री बिसेन दोपहर 12.30 बजे बालाघाट के वार्ड नं.22 में डाईट परिसर में स्थित छात्रावास के प्रांगण में नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा दोपहर 2.30 बजे ग्राम भानेगांव में शिवपुराण यज्ञ में शामिल होंगें। शाम 6 बजे वे वारासिवनी में शिवरात्री पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगें तथा रात्री 8 बजे ग्राम रमपुरी में आयोजित विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगें। मंत्री श्री बिसेन रात्री 9 बजे रमपुरी से छिंदवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगें। 

करेक्टीव सर्जरी शिविर में 700 से अधिक नि:शक्तों का किया गया पंजीयन
  • नई आशायें लेकर शिविर में आये पीड़ित

जिला प्रशासन द्वारा 25 फरवरी 2014 से 01 मार्च 2014 तक जिला चिकित्सालय बालाघाट में नि:शक्तजनों की सर्जरी के लिए विशाल करेक्टीव सर्जरी शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में बाहर से आये विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा स्थानीय डाक्टरों के सहयोग से जिला चिकित्सालय बालाघाट में जिले के नि:शक्तजनों का सर्जरी किया जायेगा । करेक्टीव सर्जरी शिविर में 25 एवं 26 फरवरी को 700 से अधिक नि:शक्तजनों का उपचार के लिए पंजीयन किया गया है। इनमें सर्व शिक्षा अभियान की शालाओं में अध्ययनरत 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के नि:शक्त बच्चे भी शामिल है। इसमें से 120 नि:शक्तजनों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया है। जिले के दूर-दराज के नि:शक्त  लोग बड़ी आशायें लेकर इस शिविर में आये है। सर्जरी शिविर में खैरलांजी विकासखंड का एक व्यक्ति अपनी नाक का आपरेशन करने आया है। उसकी नाक इतनी लम्बी है कि उसे भगवान गणेश कहा जा सकता है। बाहर से आये प्लास्टिक सर्जन ने उसकी जांच कर उसे आश्वस्त कर दिया है कि उसकी नाम ठीक कर उसे सामान्य व्यक्ति जैसा बना दिया जायेगा। बैहर विकासखंड की एक बालिका को उसके परिजन जांच के लिए लेकर आये है। इस बालिका का जननांग नहीं है। प्लास्टिक सर्जन ने बालिका के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि एक छोटे से आपरेशन के बाद बालिका सामान्य हो जायेगी। सर्जरी शिविर में आर्थो सर्जन डॉ. ए.के. डे, प्लास्टिक सर्जन डॉ. आशिष धींगरा, डॉ. के.के. गुप्ता, डॉ. श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता एवं जिला चिकित्सालय के डाक्टर्स द्वारा नि:शक्त जनों की जांच कर उनके आपरेशन किये जायेंगें। सर्जरी शिविर में आपरेशन के लिए आने वाले नि:शक्तजनों एवं उनके परिजनों के भोजन की व्यवस्था समाज सेवी संस्थाओं ने संभाली है। पूज्य सिंधी पंचायत बालाघाट, रोटरी क्लब बालाघाट, श्री त्रिलोकचंद कोचर की संस्था अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद तथा समर्पण संस्था द्वारा नि:शक्तजनों को भोजन कराने की जिम्मेदारी ली गई है। सर्जरी शिविर में नि:शक्तजनों को लाने की व्यवस्था जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा की गई है। नि:शक्तों को सर्जरी शिविर में आने के लिए कोई किराया नहीं देना है। इसके बाद भी नि:शक्तों को कोई साधन नहीं मिलता है तो वे किसी भी बस से शिविर में आ सकते है। उनके कोई किराया नहीं लिया जायेगा। बालाघाट बस एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुभाष मंगे ने बताया कि सर्जरी में आने वाले नि:शक्त के साथ उसके एक परिजन से बस में कोई किराया नहीं लिया जायेगा। सर्जरी शिविर में आने वाले नि:शक्तों एवं उनके परिजनों के ठहरने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। अर्पित संस्था को इस व्यवस्था के लिए आम्बेडकर भवन उपलब्ध कराया गया है। 

सैनिक कल्याण अधिकारी का 5 मार्च को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का आगामी 5 मार्च 2014 को बालाघाट आगामन हो रहा है। वे 5 मार्च को प्रात: 11 बजे विश्राम गृह बालाघाट में जिले में निवासरत सेवारत सैनिकों के परिजनों, भूतपर्व सैनिकों एवं सैनिकों की विधवाओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उनके पंजीयन, गणना एवं पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही भी करेंगी। 

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 30 जोड़ो का विवाह
balaghat news
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिला अंत्योदय समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन द्वारा गत दिवस बालाघाट में 30 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह सम्पन्न कराया गया। इनमें 5 जोड़े बौध्द समाज के तथा 25 जोड़े सामान्य वर्ग के थे। इन जोड़ों को उपहार के रूप में 16 हजार रु. की सामग्री प्रदान की गई। जोड़ों को 6 हजार रु. की फिक्स डिपाजिट राशि भी प्रदान की गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में श्री अजय चमकेल, श्री संजय मिश्रा, गुलशन भाटिया, संगीता रंगलानी, अजय सोनी, दिलीप चौरसिया का विशेष योगदान रहा। 

लोकसभा चुनाव 2014 :बैंक अधिकारियों को प्रत्याशियों का खाता तत्काल खोलने के निर्देश
आगामी समय में होने वाले 16 वीं लोकसभा के चुनाव 2014 के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल की अध्यक्षता में आज बैंक अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, श्री दीपक आर्या एवं बैंक के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लोक सभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के बैंक खाते में तत्काल खोलें। प्रत्याशियों का खाता खोलने के लिए बैंक में एक विशेष काउंटर बनाना होगा। खाता खोलने के साथ ही प्रत्याशी को चेक बुक भी तत्काल देना होगा। बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्याशी के खाते से 10 लाख रु. से अधिक का लेनदेन होने पर तत्काल इसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दें।  बैंक अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया गया है कि चुनाव के दौरान वे ए.टी.एम. में डालने या अन्य कार्यों के लिए बड़ी रकम एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जायें तो उसके दस्तावेज साथ में रखें। बैंक अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके द्वारा ले जाये जा रहे नगदी में अन्य किसी व्यक्ति की नगदी शामिल न हो।  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव व्यय पवर कड़ी निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान अपना सभी व्यय नये खाले गये खाते से ही करना होगा। 

बी. चन्द्रशेखर को कलेक्ट्रेट में दी गई बिदाई
balaghat news
बालाघाट से स्थानांतरित होकर भोपाल में दुग्ध संघ के प्रबंध निदेशक बनाये गये श्री बी. चन्द्रशेखर को आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से बिदाई  दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री व्ही.किरण गोपाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, श्री दीपक आर्या एवं सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। श्री चन्द्रशेखर ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उनका बालाघाट में 11 माह का कार्यकाल यादगार रहेगा। उनके द्वारा जो भी बेहतर हो सकता था वह करने की पूरी कोशिश की गई और उसमें यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भरपूर योगदान मिला। उन्होंने कहा कि बालाघाट के लिए आने वाला कल और भी बेहतर होगा। नये कलेक्टर किरण गोपाल में सारी संभावनायें एवं क्षमता है जो बालाघाट को अच्छे से अच्छे से प्रशासन देगी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके द्वारा दिये गये सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। कलेक्टर श्री किरण गोपाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वे इस मामले में भाग्यशाली है कि उन्हें श्री चन्द्रशेखर द्वारा तैयार किया गया प्लेटफार्म विरासत में मिला है। श्री चन्द्रशेखर द्वारा बालाघाट जिले में जो भी नये कार्य एवं प्रोजेक्ट शुरू किये गये है उनको वे आगे बढ़ायेंगें और अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास करेंगें। उन्होंने निवृत्तमान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर को शुभकामना देते हुए कहा कि दुग्ध संघ में उनके नवाचार देखने को मिलेंगें और म.प्र. का सांची दुग्ध उत्पाद गुजरात के अमूल से भी आगे निकलने में सफल होगा। 

जिले में चने की फसल नुकसान से बची
balaghat newsमौसम में आये बदलाव के बाद भी बालाघाट जिले में ओला वृष्टि नहीं हुई है। जिसके कारण जिले में रबी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा है। उप संचालक कृषि श्री बी.एल. बिलैया एवं आत्मा परियोजना के संचालक श्री एस.एस. मरावी ने गत दिवस जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रबी फसलों का जायजा लिया। जिले में चने की फसल का अच्छा उत्पादन होने का अनुमान है।


महाशिवरात्री पर्व पर नर्मदानगर शिवमंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक एंव महामृत्युजंय महायज्ञ

बालाघाट। महाकाल सेवादल समिति द्वारा ग्रहयोग नर्मदा नगर के तत्वाधान में महाशिवरात्री पर्व पर सामूहिक रूद्राभिषेक एंव महामृत्युजंय यज्ञ का आयोजन आज नर्मदानगर चैक स्थित शिवमंदिर में किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजन पं. विरेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रो. अरविन्द्रचन्द्र तिवारी ज्योतिषाचार्य के मार्गदर्शन में प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक रूदाभिषेक एंव भस्म आरती शिवसांई मंदिर में आयोजित की गई है। प्रातः 8 से 11 बजे तक नर्मदानगर चैक स्थित शिवमंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक एंव दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महामृत्युजंय महायज्ञ का निःशुल्क आयोजन किया गया है। उज्जैन से पधारे आचार्य पं. कमलकांत शर्मा एंव पं. हरीश जोशी द्वारा दोपहर 11 से 2 बजे तक कालसर्प योग, पितृदोष, ग्रहणयोग, विषयोग, अंगारकयोग, चांडालयोग, केमद्रुमयोग, दरिद्रयोग की शांति एंव राहू, केतू, गुरू एंव अन्य ग्रहो की शांति पूजा सम्पन्न कि जायेगी। सांयकाल 6 बजे से 108 दीपो से नर्मदानगर शिव मंदिर में महाआरती का आयोजन भी किया गया है। महाकाल सेवा समिति एंव ग्रहयोग ज्योतिष केन्द्र की ओर से सभी श्रध्दालुओ को इस आयोजन का लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: