बिहार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

बिहार के बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष जोर


nitish on bihar budget 2014
बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिहार विधानसभा में सोमवार को वर्ष 2014-15 का बजट पेश किया। इस बजट में कुल 116886़16 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें योजना आकार में 57655 करोड़ रुपये तथा गैर योजना मद में 59231 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस बजट में सबसे अधिक जोर शिक्षा, स्वास्थ्य, उर्जा और समाज कल्याण पर दिया गया है जबकि पशुपालन विभाग में कटौती की कई है। 

यह नीतीश सरकार का नौवां बजट है। इस मौके पर चौधरी ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में विकास का दावा करते हुए कहा कि साइकिल योजना के बाद अब सरकार सभी मध्य और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन देने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा के क्षेत्र में 24714़19 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। उन्होंने बतया कि प्रत्येक पंचायत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोलने की योजना बनाई गई है तथा निजी क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोलने की योजना है। 

मंत्री ने पेश किए गए बजट में ग्रामीण विकास विभाग में 6755़ 84 करोड़ का प्रस्ताव रखा जबकि स्वास्थ्य विभाग के लिए 4804 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। बजट भाषण में बिहार में आई बैंक खोलने की बात कही गई। राज्य में उर्जा विभाग के लिए 6354़ 97 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखते हुए कहा गया कि बिहार में अभी करीब 2300 मेगावाट बिजली की उपलब्धता है। पिछले बजट की तुलना में कृषि विभाग के बजट में मामूली इजाफा करते हुए 2826़ 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया। बजट में पथ निर्माण विभाग को 4898़ 04 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।  विधानसभा में चौधरी के बजट पेश करने के दौरान विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों द्वारा हंगामा देखा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: