भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए विदेश मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद द्वारा किए गए आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल की आलोचना की है। विदेश मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र फरुखाबाद में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा था, "हमारा आरोप ये नहीं है कि आपने(मोदी) लोगों को मरवाया। हमारा आरोप है कि आप नपुंसक हैं, जो मारने वालों को रोक नहीं पाए।"
खुर्शीद ने कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर वह लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाए। अब प्रधानमंत्री बनकर देश का रक्षा करने का दावा कर रहे हैं।" वहीं उत्तर प्रदेश की भाजपा इकाई ने खुर्शीद के बयान की तीखी आलोचना करते हुए इसे कांग्रेस की हताशा बताया।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, "राजनीति में हमले वैचारिक हों तो बेहतर है, लेकिन कांग्रेस के पास मोदी के सुशासन और ²ष्टिकोण का जवाब नहीं है। इसी हताशा और निराशा में कांग्रेस के नेता इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें