भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच गठबंधन अंतिम चरण में है और दोनों पार्टियां सीटों के तालमेल पर बातचीत कर रही है। यह जानकारी सूत्रों ने दी। सूत्रों के मुताबिक लोजपा शुरू में बिहार में 10 लोकसीटों की मांग कर रही थी और अब कम से कम आठ की मांग पर अड़ी हुई है। इससे पहले लोजपा ने बुधवार को कहा था कि वह गठबंधन के विकल्पों पर विचार कर रही है और 'भाजपा के साथ गठबंधन का विकल्प बंद नहीं हुआ है।'
पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा, "मौजूदा साझीदारों के साथ गतिरोध पैदा होने के कारण हम वैकल्पिक गठबंधन साझीदार की तलाश कर रहे हैं। सभी कदम..पार्टी के हित में उठाए जाएंगे और यदि वैकल्पिक गठबंधन बनाना है तो पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान फैसला लेना होगा।"
चिराग के पिता और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा, "हमने भाजपा का विकल्प खुला रखा है।" रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी को लालू प्रसाद नीत राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से लंबे समय से शिकायत है और कांग्रेस के साथ गठबंधन की वार्ता में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई।
उन्होंने कहा, "चुनाव द्वार पर है और उन्होंने (कांग्रेस और राजद) कोई फैसला नहीं लिया है, ऐसे में हम क्या करें। भाजपा सूत्रों ने हालांकि लोजपा के साथ गठबंधन को तय बताया और कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही घोषणा की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें