कतर की राजधानी दोहा में गुरुवार की सुबह एक पेट्रोल स्टेशन के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में हुए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। बीबीसी के मुताबिक, कतर पुलिसबल के प्रमुख मेज जे सादा अल-खुलैफी ने बतया कि मारे गए सभी लोग एशियाई और अरबी थे। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि एक तुर्की रेस्टोरेंट के ऊपर बने प्राकृतिक गैस का टैंक फटने से विस्फोट हुआ।
दुर्घटना सुबह दस बजे के (जीएमटी 7 बजे) के बाद मशहूर लैंडमार्क मॉल और पेट्रोल स्टेशन के पास हुई। विस्फोट से इसतांबुल रेस्टोरेंट का कुछ हिस्सा गिर गया। हालांकि अधिकारी विस्फोट को दुर्घटना बता रहे हैं, लेकिन यह अस्पष्ट है कि टैंक में आग कैसे लगी।दोहा में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने बताया कि हमें हताहतों के बीच किसी भारतीय के होने की कोई सूचना नहीं मिली है। कतर में लगभग 600,000 प्रवासी भारतीय रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें