हंगामे में ही पूरा हुआ चिदंबरम का बजट भाषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 फ़रवरी 2014

हंगामे में ही पूरा हुआ चिदंबरम का बजट भाषण


budget disturbance in parliament
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का अंतरिम बजट भाषण सोमवार को पटरी से उतरता दिखा। लोकसभा में हंगामे के कारण उन्होंने भाषण जारी रखने से मना कर दिया। जैसे ही चिदंबरम ने अपना भाषण शुरू किया मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद बासुदेव आचार्य और समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और उनकी पार्टी के शैलेंद्र कुमार ने गुरुवार को जिस तरह तेलंगाना विधेयक पेश किया गया उसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया।

आंध्र प्रदेश से आने वाले केंद्रीय मंत्रियों चिरंजीवी और डी. पुरंदेश्वरी को भी सभाध्यक्ष की आसंदी के समीप नारे लिखी तख्तियां लिए देखा गया। मानव संसाधन विकास मंत्री एम.एम. पल्लम राजू को भी खड़ा देखा गया। हंगामे को ध्यान में रखते हुए चिदंबरम को संसदीय कार्यमंत्री को यह कहते देखा गया कि प्रदर्शन कर रहे सांसदों को अपनी जगह पर जाना सुनिश्चित कराया जाए।

जब कमलनाथ ने उनसे यह कहा कि वे सुने जा सकते हैं इसलिए अपना भाषण जारी रखें, चिदंबरम ने कहा, "मैं ऐसा नहीं कर सकता। नहीं, नहीं, माफ करें।" चिदंबरम ने जब सदन में व्यवस्था बहाल करने के कहा तो लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सांसदों से अपनी जगह पर जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "15वीं लोकसभा के ये आखिरी दिन हैं। अंतरिम बजट वित्त मंत्री की संवैधानिक जवाबदेही होती है। कृपया बजट होने दीजिए।"

यहां तक कि अन्य दलों से संबंधित सांसदों ने आसंदी के समीप वाली जगह छोड़ दी, लेकिन आंध्र प्रदेश के बंटवारा विरोधी सांसदों की नारेबाजी जारी रही जिससे वित्त मंत्री नाराज हो गए। फिर भी उन्होंने अपना भाषण जारी रखने का फैसला लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: