छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 12 फ़रवरी 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (12 फरवरी )

कक्षा 5वीं, 8वीं के स्वाध्यायी  रीक्षार्थी 15 फरवरी तक भर सकेंगे आवेदन

छतर ुर। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्वाध्यायी  रीक्षार्थी वार्षिक  रीक्षा 2014 में सम्मिलित होने हेतु अ ने आवेदन  त्र 15 फरवरी 2014 तक जमा कर  रीक्षा में सि�मलित हो सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एसएन तिवारी ने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भो ाल ने इस वर्ष स्वाध्यायी  रीक्षार्थियों के लिए नए नियम निर्धारित किए हैं। कोई भी  रीक्षार्थी जो मध्य ्रदेश का निवासी हो वह स्वाध्यायी  रीक्षार्थी के रू  में इन  रीक्षाओं में सि�मलित हो सकता है। इस  रीक्षा हेतु शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हटवारा छतर ुर को  रीक्षा केन्द्र एवं अग्रेषणकर्ता नियुक्ति किया गया है।  श्री तिवारी के अनुसार  ूर्व माध्यमिक  ्रमाण  त्र  रीक्षा कक्षा 8 के लिए  रीक्षार्थी को कक्षा 5वीं की  रीक्षा उत्तीर्ण करना तथा कम से कम दो वर्ष का गै  होना आवश्यक है।  ्राथमिक  ्रमाण  त्र  रीक्षा में कोई भी  रीक्षार्थी सीधे स्वाध्यायी रू  में सम्मिलित हो सकता है। किन्तु उसकी आयु 1 जनवरी 14 को 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए। इस हेतु उसे  ्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी जन्म  ्रमाण  त्र  ्रस्तुत करना होगा। जन्म  ्रमाण  त्र उ लब्ध न होने की दशा में उसके अभिभावक को श थ  त्र देना होगा जिसमें  रीक्षार्थी की जन्मतिथि के साथ-साथ इस बात का उल्लेख हो कि उसने कहीं भी शिक्षा ग्रहण नहीं की है। कक्षा 5वीं हेतु 30 रू ए तथा 8वीं हेतु 50 रू ए  रीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। जो अग्रेषणकर्ता अधिकारी के  ास नकद जमा  होगा। इन  रीक्षा में सम्मिलित होने वाले  रीक्षार्थी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हटवारा छतर ुर से आवेदन  त्र  ्राप्त कर, शुल्क सहित 15 फरवरी 14 तक वहीं जमा करेंगे। 

सिद्धबाबा आश्रम में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन
chhatarpur news
छतर ुर । सिद्धबाबा आश्रम में क्षेत्रवासियों की धर्मिक भावना और त्याग को देखते हुए बुधवार को धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन हुआ। जिसमें कई गांवों के लोग और साधू सन्यासी उ स्थित रहे। शहर से सटे हुए देरी ग्राम के मु�य मार्ग  र लॉ कॉलेज से 3 किलोमीटर की दूरी  र स्थित श्री सिद्धबाबा का आश्रम इन दिनों लोगों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है। एक सप्ताह तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का समा न होने के  श्चात मंगलवार को विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में ग्राम देरी, कतरवारा, ललौनी, धौरी,  नौठा, काला ानी,  लयन ुरवा, विद्या ुरम्, जनक ुर, बाजना ुरवा आदि गांवों के लगभग दस हजार लोगों ने सहभागिता करते हुए आश्रम में धर्मशाला निर्माण का  ्रस्ताव रखा। क्षेत्रवासियों की मांग और धार्मिक भावनाओं को देखने हुए बुधवार को सुबह आश्रम में धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि  ूजन किया गया। इस  ूजन में आश्रम के संत रामदास जी महाराज अयोध्या, चन्द्रेश्वरी गिरि नागा बाबा जूनागढ़ अखाड़ा, कथावाचक भगवती  ्रसाद जी कौशिक वृन्दावन,  ंडित कि ल कुड़ेरिया, सतीश माली, डॉ. एसडी गुप्ता, सुशील त्रि ाठी,  ंडित रामकृ ाल तिवारी,  ंडित बाबूलाल तिवारी, करन सिंह, विन्ध ्रता  सिंह,नत्थू सिंह, हरि सिंह, राजेश  ्रता  सिंह, �याल सिंह, भगवान सिंह,रामचरन साहू, घनश्याम यादव, अर्जुन सिंह, वीर सिंह चन्देल, फेरन सिंह, हाकिम सिंह, श्रीमती गेंदा देवी  ाठक, दुर्जन अहिरवार, किलेदार सिंह सहित सैकड़ों भक्त उ स्थित रहे। धर्मशाला निर्माण की  हली किस्त में 18 सौ वर्ग फुट में यह कार्य सं न्न कराया जाएंगा। समस्त क्षेत्रवासियों और धर्म  ्रेमियों से आश्रम संत आग्रह करते है यदि वो इस  ुनीत कार्य में अ ना सहयोग देना चाहते है तो वे यहां  धार कर दान कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: