लोकसभा निर्वाचन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
छतरपुर/25 फरवरी/भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 के सफल संचालन हेतु कलेक्टर कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 10 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07682-241743 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी को बनाया जाकर तीन पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की पाली में नाथूराम सौर सहायक ग्रेड-2, संतोष कुमार विश्वकर्मा सहायक ग्रेड-3 एवं सोनू रैकवार भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक की पाली में सुरेन्द्र कुमार खरे सहायक ग्रेड-2, आर सी गोस्वामी सहायक ग्रेड-3 एवं राम प्रसाद रैकवार भृत्य की ड्यूटी निर्धारित की गई है, जबकि रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक की पाली में छोटेलाल तिवारी सहायक ग्रेड-2, भारत भूषण कागदीगर शिक्षक एवं किशोरी लाल रैकवार भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारी कंट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाओं को तत्काल जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रेषित करने हेतु जिम्मेदार होंगे। वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कंट्रोल रूम का किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकेगा।
सहायक वार्डन पद की अनंतिम चयन सूची जारी
छतरपुर/25 फरवरी/जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका छात्रावास में सहायक वार्डन के 6 पदों की पूर्ति हेतु अनन्तिम मैरिट सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति 28 फरवरी 2014 को सायं 4 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर में जमा की जा सकती है। सूची एजूकेशन पोर्टल की वेबसाइट एवं जिला शिक्षा केन्द्र छतरपुर के नोटिस बोर्ड पर भी देखी जा सकती है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगी।
पीसीपीएनडीटी की बैठक 28 को
छतरपुर/25 फरवरी/शहर के महाराजा महाविद्यालय के सामने स्थित स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशिक्षण केंद्र सभागार में 28 फरवरी को सायं 4 बजे से पीसीपीएनडीटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम डी पी द्विवेदी करेंगे। संबंधित सदस्यों से बैठक में शामिल होने हेतु अपील की गई है।
परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर/25 फरवरी/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले में स्थित समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारियों को तदर्थ समितियों के खाता खोलने की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि शासन की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत सुपोषण अभियान को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु ग्राम तदर्थ समितियों का पोषाहार खाता खोला जाना है। आयुक्त एकीकृत बाल विकास सेवा ने वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से भी इस कार्य हेतु निर्देशित किया था, साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा भी इस संबंध में पत्राचार किया गया था, किंतु खाता खोलने की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। अतः परियोजना अधिकारियों को नोटिस जारी कर यह पूछा गया है कि क्यों न उक्त अवधि के लिये आपको कार्य नहीं, वेतन नहीं के आधार पर अनुपस्थित माना जाये। नोटिस का जवाब 7 दिवस में खाता खोलना सुनिश्चित् करते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करना होगा। स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने व समय-सीमा में प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।
अचल सम्पत्ति के मूल्य निर्धारण हेतु सुझाव आमंत्रित
छतरपुर/25 फरवरी/जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा वर्ष 2014-15 के दौरान अचल सम्पत्ति के मूल्य निर्धारण बावत् आम जनता से 3 दिवस में सुझाव मांगे गये हैं। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अचल सम्पत्ति के मूल्य निर्धारण वर्ष 2014-15 के अंतिम प्रस्ताव तैयार किये जा चुके हैं। उक्त प्रस्तावित दरों का अवलोकन एवं सुझाव वर्ष 2014-15 की गाईड लाइन जिला पंजीयक एवं संबंधित उप पंजीयक कार्यालयों में भी उपलब्ध है।
पेंशन का झांसा देकर हड़पी जमीन, पिता सहित 4 पुत्रों ने प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार
छतरपुर 25 फरवरी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम शंकरगण निवासी मुन्नीलाल कोरी ने अपने चार पुत्रों, दयाराम, परमलाल ,जगदीश और हीरा के साथ कलेक्टर छतरपुर और सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजकर उनके साथ जमीन हड़पने की धोखाधड़ी मेें न्याय की गुहार लगायी
है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दयाराम और उनके परिवार ने शिकायती आवेदन देकर गुहार लगायी कि मुन्नीलाल को अनवर पुत्र मुह मद हाजी और इकबाल खान, जावेद द्वारा पेंशन दिलाने का लालच देकर तहसील छतरपुर लाए थे जहां पेंशन के कागज बनवाने का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए फर्जी तरीके से ग्राम सरानी तहसील छतरपुर में स्थित कृषि भूमि रकवा 2.231 हैक्टेयर का मुक्तयारनामा लेख करा लिया। जब उन्हें जानकारी मिली कि यह जमीन इकबाल और जाबेद को विक्रय कर दी है तो तत्काल उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी लेकर कलेक्टर छतरपुर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष शिकायती आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है कि उनके साथ की गयी धोखाधड़ी की जांच करायी जाकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी जमीन बापिस दिलाई जावे। ज्ञात हो कि जमीन की धोखाधड़ी करने का यह पहला मामला नहीं है छतरपुर जिले के राजनगर तहसील में अभी हाल ही में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया था जिसमें रजिस्ट्रार की मिली भगत से सरकारी जमीन को भू माफियारियों ने हड़प लिया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें