वनर्जी फुटवाॅल टूर्नामेन्ट : दिल्ली और नागपुर के बीच होगा फायनल मुकाबला
- रिमझिम वारिष में हुये दोनों रोमांचक सेमीफायनल मैच
छतरपुर। बाबू राम चतुर्वेदी स्टेडियम में चल रहे 47 वें अखिल भारतीय एसएन वनर्जी फुटवाॅल टूर्नामेन्ट में बुधवार को दो सेमीफायनल मैच खेले गये। रिमझिम वारिष के बीच हुये रोंमाचक मुकाबलों में दिल्ली ने कामटी को 3-2 से तथा सेन्ट्रल रेलवे नागपुर ने चक्रधरपुर झारखण्ड को 1-0 से षिकस्त देकर फायनल में प्रवेष कर लिया। अब गुरूवार को दोपहर दो बजे से दिल्ली और नागपुर के बीच फायनल मुकाबला होगा। आयोजन समिति के संगठन सचिव जीतेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफायनल मैच के दौरान लाॅयन्स क्लब के डिस्ट्रक गवर्नर राजकुमार अग्रवाल कोरवा, डिस्ट्रक प्रेसिडेन्ट नीता अग्रवाल कटनी, रीजन चेयर पर्सन विनोद जायसवाल पूर्व डिस्ट्रक गवर्नर सत्येन्द्र शर्मा सतना, जोन चेयर पर्सन अविनाष तिवारी, नीटू चानना, विवेक उप्पल, संतोष गुप्ता, बार ऐसोसियेषन के अध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, पंकज पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं हनुमान टौरिया सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव चनसोरिया, व्यापरी नेता लालू लालवानी विषेष रूप से उपस्थित रहे। जैसे ही पहला सेमीफायनल मुकाबला यंग इकबाल स्पोटिंग क्लब कामटी और एम दिल्ली के बीच शुरू हुआ। आसमान में बादल छा गये और थोड़ी ही देर में रिमझिम वारिष शुरू हो गई। लेकिन न तो खिलाडियों के हौंसले कम हुए और न ही दर्षकों उत्साह। खचाखच भरे स्टेडियम में खिलाडी पूरी तनमयता के साथ अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्षन करते रहे। लेकिन दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं लगा सकी। अंत में टाई ब्रेकर से मैच का निर्णय हुआ जिसमें एम दिल्ली ने कामटी को 3-2 से षिकस्त दे दी। दूसरा मुकाबला सेन्ट्रल रेलवे नागपुर और चक्रधरपुर झारखण्ड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में नागपुर ने झारखण्ड को 1-0 से हरा दिया। मैच के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू पूरे समय पवेलियन में बैठकर खिलाडि़यों का उत्साह बड़ाते रहे तथा वारिष के बीच हुये रोंमाचक मुकाबले में भारत स्वाभिमान मंच के जिला संयोजक उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी ने बेहतरीन काॅमेन्ट्री कर दर्षकों का खूब मनोरंजन किया। अब गुरूवार को दिल्ली और नागपुर के बीच दोपहर दो बजे से फायनल मैच खेला जाएगा।
रोजगार मेले में 223 आवेदक चयनित
छतरपुर/26 फरवरी/रोजगार कार्यालय परिसर में आज आयोजित रोजगार मेले में 411 आवेदकों ने भाग लिया, जिसमें कुल 223 आवेदकों का चयन विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग पदों पर किया गया। जिसके तहत आईण्सीण्आईण्सीआईण् बैंक इंदौर द्वारा 39, शिवशक्ति बायोप्लांटेक जबलपुर व सागर द्वारा 60ए धनवर्षा मेडीप्लांट लिमिटेड उरई द्वारा 30 आईण् एसण् एफण् एसण् रीवा द्वारा 74 एस के पटोठिया एंड एसोसिएट्स सागर द्वारा 10 एसण् बीण्आईण् लाइफ इन्सुअरंस छतरपुर द्वारा 07, आईएलएंडएफएस नौगांव द्धारा 03 आवेदकों का चयन किया गया।
12 घंटे में जन सुनवाई में शिकायती आवेदन का निराकरण
नौगाव [छतरपुर ] नौगाव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के आवेदन का निराकरण 12 घंटे के अंदर किया। हुआ यह कि नगर में सी सी रोड का काम किया गया लेकिन पुराई नहीं कि थी। वार्ड पार्षद व नेता भी परेशान हो चुके थे। इस बात कि जानकारी जनता ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष को मिलने पर मंगलवार जन सुनवाई में कल दी। एस डी एम् अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने आवेदन पर तत्काल आदेश कर रोड के दोनों ओर पुराई करवा दी। लोक निर्मार्ण विभाग के उप यंत्री। एस डी ओ को भी बधाई। ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कि जाना चाहिए क्यों कि ठेकेदार का काम सरकारी मजदूर कर्चारीओ ने किया।
12 घंटे में जन सुनवाई में शिकायती आवेदन का निराकरण
नौगाव [छतरपुर ] नौगाव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब के आवेदन का निराकरण 12 घंटे के अंदर किया। हुआ यह कि नगर में सी सी रोड का काम किया गया लेकिन पुराई नहीं कि थी। वार्ड पार्षद व नेता भी परेशान हो चुके थे। इस बात कि जानकारी जनता ने गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रदेश अध्यक्ष को मिलने पर मंगलवार जन सुनवाई में कल दी। एस डी एम् अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिब्या अवस्थी ने आवेदन पर तत्काल आदेश कर रोड के दोनों ओर पुराई करवा दी। लोक निर्मार्ण विभाग के उप यंत्री। एस डी ओ को भी बधाई। ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कि जाना चाहिए क्यों कि ठेकेदार का काम सरकारी मजदूर कर्चारीओ ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें