छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (27 फरवरी )

खजुराहो नृत्य समारोह का हुआ समापन

chhatarpur news
छतरपुर/27 फरवरी/खजुराहो नृत्य समारोह का बुधवार, 26 फरवरी को समापन हो गया। सात दिवसीय नृत्य समारोह में देश के विभिन्न कलाकारों द्वारा रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। अंतिम दिन समापन अवसर पर नृत्यांगना शांति रति द्वारा कुचिपुड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सरूपा सेन एवं बिजाॅयनी सत्पथी द्वारा ओडिसी युगल की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। समारोह का समापन मैत्रेयी पहाड़ी एवं साथी कलाकारों द्वारा दी गई कथक नृत्य व समकालीन समूह की प्रस्तुति से हुआ। सभी प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने भाव-विभोर होकर तालियां बजायीं। दर्शकों द्वारा एकाग्रचित्त होकर प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया गया। इस अवसर पर सागर संभाग के कमिश्नर श्री आर के माथुर एवं आईजी श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा कलाकारों का स्वागत करने के साथ-साथ उन्हें सम्मानित किया गया। अंतिम दिन बारिश होने के वजह से खजुराहो नृत्य समारोह के लिये निर्धारित पश्चिम मंदिर समूह के पास मुक्ताकाश में मंच पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां नहीं दी जा सकीं। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पास में ही स्थित एम पी टूरिज्म के मंच पर खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया गया। फिर भी सभी कलाकारों ने बिना कोई निराशा के आकर्षक ढंग से नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। एमपी टूरिज्म के फेसीलिटेशन सेंटर में आयोजित नृत्य समारोह के कार्यक्रम का संचालन भोपाल दूरदर्शन केंद्र से आये डाॅ. सुनील वैद्य द्वारा किया गया। बारिश की वजह से नृत्य समारोह स्थल पर लगायी गई प्रदर्शनियों में भी बाधा उत्पन्न हुयी एवं अंतिम दिन दर्शक प्रदर्शनियों का भरपूर आनंद नहीं ले सके।

दिल्ली से आये कलाकारों ने जनसम्पर्क प्रदर्शनी को सराहा 
chhatarpur news
खजुराहो नृत्य समारोह के अंतिम दिन दिल्ली से आयीं नृत्य कलाकार मैत्रेयी पहाड़ी एवं उनके साथियों का आगमन हुआ। समारोह में उन्होंने विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। इस दौरान उक्त कलाकार जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी पर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना की एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह से सौजन्य भेंट कर म0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं एवं संस्कृति के क्षेत्र में किये जा रहे प्रसायों की जानकारी ली।   


स्वसहायता समूह की जिम्मेदारी शाला प्रबंधन समिति को सौंपी

छतरपुर/27 फरवरी/अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने राजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत माध्यमिक शाला डिगौनी में कार्यरत सरदार वल्लभ भाई पटेल महिला स्वसहायता समूह को अनियमितता करने पर मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी से पृथक कर शाला प्रबंधन सामिति को सौंप दिया है। इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु उन्होंने जनपद पंचायत राजनगर के सीईओ को निर्देश दिये हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: