लोकसभा ने मंगलवार को तेलंगाना विधेयक को पारित किया और उसी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस पर सीमांध्र के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि लोगों की चिंताओं का समाधान किए आंध्र प्रदेश का बंटवारा करने की योजना बना दी गई।
बेंगलुरू से करीब 260 किलोमीटर दूर यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "कांग्रेस लोगों को एक दूसरे से भिड़ा कर आंध्र प्रदेश के साथ राजनीति कर रही है। उसके नेता सीमांध्र के लोगों से सीधे बात करने को तैयार नहीं हैं।"
"मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस और संप्रग सरकार वोट की खातिर ज्वलंत मुद्दे की राजनीति खेलेगी।" प्रदेश भाजपा द्वारा इस टेक्सटाइल कस्बे में आयोजित रैली में मोदी को सुनने करीब 75000 लोग जुटे थे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सीमांध्र के लोगों को भरोसे में लिए बगैर प्रदेश का बंटवारा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें