भाजपा के लिए आज का दिन काफी हलचलों से भरा रहने वाला है। पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए बैठक करने वाली है। पार्टी संसदीय बोर्ड की इस बैठक में तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। बैठक में मोदी की सीट का भी फैसला हो सकता है।
लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आज मोदी से मिलने की संभावना है। पासवान ने भाजपा से गठबंधन के संकेत दिए हैं। हालांकि, इसे लेकर उनकी पार्टी में बगावत भी हो गई है। बिहार के इकलौते लोजपा विधायक ने पार्टी छोड़ दी है।
चर्चा यह भी है कि जगदंबिका पाल आज बीजेपी में आ सकते हैं। वह यूपी के डुमरिया से कांग्रेस सांसद हैं। पाल 1998 में तीन दिन के लिए यूपी के सीएम भी बने थे। यूपी में भाजपा का एक वर्ग पाल को पार्टी में लिए जाने के खिलाफ बताया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें