बिहार के नक्सल प्रभावित रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र से पुलिस ने छापामार कर सोमवार को बड़ी मात्रा में विस्फोटक, डेटोनेटर सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने रूद्रपुरा इलाके में एक मकान पर छापा मारा और वहां से 36 कुंटल विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), 700 डेटोनेटर, पांच किलोग्राम लोहे के तार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए।
पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि उक्त विस्फोटक नक्सलियों को भेजे जाने थे, जिससे वे बारूदी सुरंग और दूसरे तरह के कई विस्फोटक बनाते। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी को इसी क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रैक्टर पर रखे 48 कुंटल विस्फोटक बरामद किए थे। इस मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें