चुनाव के बाद गृह मंत्री बनूंगा या नहीं मुझे नहीं पता : शिंदे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2014

चुनाव के बाद गृह मंत्री बनूंगा या नहीं मुझे नहीं पता : शिंदे

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज यहां कहा कि उन्हें नहीं पता कि चुनाव के बाद वह गृह मंत्री बनेंगे या नहीं।दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित एक समारोह में शिंदे ने यह टिप्पणी की जहां उन्होंने वेब आधारित एक एप्लीकेशन को लांच किया जिस पर लोग अपनी लापता चीजों या दस्तावेजों की आनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकेंगे । खचाखच भरे सभागार में शिंदे ने ‘मुश्किल समय में अच्छे काम’ के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘ मैं मुंबई से आता हूं । वहां हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन जिस प्रकार की मुश्किलें मैंने दिल्ली में देखी , वैसी मुंबई या देश में किसी अन्य जगह नहीं हैं ।’ उन्होंने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा, ‘ जिस धर्य से आप लोग स्थिति का सामना करते हैं , यह हमें ताकत देता है , सरकार को ताकत देता है । मैं आपको बधाई देना चाहता हूं ।’ 

16 दिसंबर 2012 की घटना के बारे में उन्होंने कहा ,‘ मुझे विभिन्न पक्षों से आलोचना झेलनी पड़ी। बहुत से लोगों ने आरोप लगाने शुरू कर दिए । लेकिन जिस प्रकार से आप लोगों ने पिछले डेढ़ साल में काम किया , आप और आपके संगठन ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है ।’ 

कोई टिप्पणी नहीं: