परिवार को शूमाकर के स्वास्थ्यलाभ की उम्मीद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2014

परिवार को शूमाकर के स्वास्थ्यलाभ की उम्मीद


michael schumacher
फार्मूला वन दिग्गज माइकल शूमाकर के परिवार को अभी भी उनके ठीक हो जाने का भरोसा है। मीडिया ने गुरुवार को सूचना दी कि परिवार ने शूमाकर की हालत बिगड़ने की रिपोर्टों का खंडन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रसारक यूरोप1 ने शूमाकर की मैनेजर सबीन केम के हवाले से कहा, "परिवार को चिकित्सकों और नर्सो की टीम पर पूरा भरोसा है। सबसे महत्वपूर्ण बात हालत में सुधार की रफ्तार नहीं बल्कि उसे जारी रखना और उस पर नियंत्रण करना है।"

जर्मनी की साप्ताहिक पत्रिका बिल्ड के अनुसार, पूर्व फार्मूला वन चैंपियन जबकि अभी सुधार प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हाल के दिनों में उन्हें निमोनिया से जूझना पड़ा। कहा गया कि शूमाकर के नासाज स्वास्थ्य पर निमोनिया का क्या असर हुआ इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

पिछले माह ग्रेनोबल अस्पताल के चिकित्साकों ने दवा की खुराक को धीरे-धीरे कम करके शूमाकर को जगाने की प्रक्रिया शुरू की। सात बार फार्मूला वन चैंपियन रह चुके शूमाकर सिर में गंभीर चोटें आने के बाद से कोमा में हैं। वह 29 दिसंबर को फ्रांस के आल्प्स में मेरीबेल स्की रिजोर्ट में स्कीइंग करने के दौरान चोटिल हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: