फार्मूला वन दिग्गज माइकल शूमाकर के परिवार को अभी भी उनके ठीक हो जाने का भरोसा है। मीडिया ने गुरुवार को सूचना दी कि परिवार ने शूमाकर की हालत बिगड़ने की रिपोर्टों का खंडन किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रसारक यूरोप1 ने शूमाकर की मैनेजर सबीन केम के हवाले से कहा, "परिवार को चिकित्सकों और नर्सो की टीम पर पूरा भरोसा है। सबसे महत्वपूर्ण बात हालत में सुधार की रफ्तार नहीं बल्कि उसे जारी रखना और उस पर नियंत्रण करना है।"
जर्मनी की साप्ताहिक पत्रिका बिल्ड के अनुसार, पूर्व फार्मूला वन चैंपियन जबकि अभी सुधार प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। हाल के दिनों में उन्हें निमोनिया से जूझना पड़ा। कहा गया कि शूमाकर के नासाज स्वास्थ्य पर निमोनिया का क्या असर हुआ इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
पिछले माह ग्रेनोबल अस्पताल के चिकित्साकों ने दवा की खुराक को धीरे-धीरे कम करके शूमाकर को जगाने की प्रक्रिया शुरू की। सात बार फार्मूला वन चैंपियन रह चुके शूमाकर सिर में गंभीर चोटें आने के बाद से कोमा में हैं। वह 29 दिसंबर को फ्रांस के आल्प्स में मेरीबेल स्की रिजोर्ट में स्कीइंग करने के दौरान चोटिल हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें