शुरुआत में प्रेम विवाह का विरोध करने वाला एक ससुर अब पुत्रवधू को न्याय दिलाने के लिए अपने ही पुत्र के खिलाफ राज्य महिला आयोग पहुंच गया है। बिहार राज्य महिला आयोग के अनुसार, पटना के गोलघर क्षेत्र निवासी मोहम्मद रफी सोमवार को अपनी बहू नीलू परवीन को न्याय दिलाने के लिए महिला आयोग पहुंचे।
उन्होंने बताया कि 2010 में उनके पुत्र मोहम्मद सैफ ने नालंदा निवासी नीलू परवीन से प्रेम विवाह किया। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी नहीं थी। रफी को जब इसका पता चला तो उन्होंने कुछ नाराजगी के बाद दोनों परिवारों की खुशी के लिए उनकी शादी करा दी।
इस बीच नीलू ने एक बच्चे को जन्म दिया। पति सैफ नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया। धीरे-धीरे उसने पत्नी से दूरी बढ़ा ली। आरोप है कि उसने फेसबुक के जरिए पटना निवासी महिला से दोस्ती की और बाद में उससे शादी कर ली। बताया गया कि वह दूसरी पत्नी के साथ पटना के फुलवारी में रह रहा है। ससुर मोहम्मद रफी का कहना है कि वह नीलू को न्याय दिलाकर रहेंगे।
इधर, राज्य महिला आयोग की सदस्या सविता नटराजन का कहना है कि इस मामले में सैफ को आयोग के दफ्तर बुलाया गया है, लेकिन वह नहीं आया। इस बाबत अब पटना के सहायक पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा गया है। उन्होंने बताया कि आयोग पति-पत्नी को एक साथ बुलाने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें