वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के अंतरिम बजट में छोटी बड़ी कारों, मोटरसाइकिल और स्कूटर के अलावा स्वदेशी मोबाइल और साबुन सस्ते करने का प्रस्ताव है। चिदंबरम ने आज लोकसभा में बजट भाषण करते हुए कहा, 'ऑटोमोबाइल उद्योग अप्रत्याशित नकारात्मक वृद्धि दर्शा रहा है। इसे राहत देने के लिए छोटी कार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी किया जाएगा। एसयूवी पर यह 30 से घटकर 24 प्रतिशत, बड़ी और मझोली सेगमेंट वाली कारों पर 27 और 24 फीसदी से घटकर क्रमश: 24 और 20 प्रतिशत उत्पाद शुल्क घटेगा। चेसिस और ट्रेलरों पर उत्पाद शुल्क में उचित कटौती का मैं प्रस्ताव करता हूं।'
उन्होंने कहा, 'मोबाइल हैंडसेट के घरेलू उत्पादन को प्रोत्साहित करने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए मैं मोबाइल हैंडसेट की सभी श्रेणियों के लिए उत्पादन शुल्कों की नई दरों का प्रस्ताव करता हूं। ये दरें सेनवेट क्रेडिट के चलते 6 प्रतिशत और सेनवेट क्रेडिट के बगैर 1 प्रतिशत होगी।'
चिदंबरम ने कहा कि साबुनों और रंगीन रसायनों का घरेलू उत्पादन प्रोत्साहित करने के लिए वह खाद्य भिन्न गे्रड के औद्योगिक तेल और इसके भाग, वसीय अम्लों और वसीय अल्कोहलों पर सीमा शुल्क ढांचे को युक्तिसंगत कर 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें